कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बर्फबारी और बारिश के चलते प्रदेश में हादसे बढ़ जाते हैं. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली के तहत आने वाले वाहंग में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर बीआरओ के श्रमिक के घर में घुस गई. गनीमत यह रही कि हादसे के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. फिलहाल हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
तेज रफ्तार हादसे की वजह
मिली जानकारी के अनुसार जीप वाहंग से मनाली की ओर आ रही थी. इस दौरान वाहंग हेलीपैड पर ब्रिज मोड़ के पास पहुंचने पर कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा. जीप अनियंत्रित होकर सड़क के साथ बनाए गए बीआरओ के श्रमिक के घर में घुस गई. हालांकि हादसे का कारण चालक की तेज रफ्तार माना जा रहा है.
वाहन चालक को सुरक्षित निकाला
एसएचओ मनाली संदीप पठानिया ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घर में किसी के न होने की वजह से किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. वाहन में सवार व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने पर्यटकों से तेज रफ्तार से वाहन न चलाने और किसी प्रकार स्टंट न करने की अपील की है.
पढ़ें: सुंदरनगर के सलापड़ में खाई में लुढ़की कार, 32 वर्षीय युवक की मौत