कुल्लू: जिला कुल्लू की सबसे बड़ी नगर परिषद कुल्लू में नगर निकायों के चुनाव में दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों ने नामांकन भरने शुरू कर दिए हैं. नगर परिषद, नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, नगर परिषद कुल्लू के विभिन्न वार्डों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने नामांकन भरने के लिए पहले अपने कुल पुरोहितों से शास्त्र के अनुसार शुभ दिन और समय पूछा था.
देवी-देवताओं का लिया आशीर्वाद
वहीं, प्रत्याशियों ने नामांकन भरने से पहले कुल देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर नामांकन पत्र दाखिल किए. जिला कुल्लू में बीजेपी और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा करने के साथ-साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही ठंडी फिजाओं में चुनावी गर्माहट का माहौल शुरू हो गया है.
आठ उम्मीदवारों ने भरा नामांकन
बता दें कि पहले दिन गुरुवार को नगर परिषद कुल्लू के विभिन्न वार्डों से चुनाव लड़ने वाले आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे. राज्य चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार एक उम्मीदवार के 2 लोगों ने नामाकंन प्रक्रिया में भाग लिया, जिसमें वार्ड नंबर-2 से कुब्जा ठाकुर और अमर चंद, वार्ड 5 से अनुज चौधरी और राज कुमार, वार्ड नंबर-7 से तरुण विमल, वार्ड नंबर-8 से शालिनी रॉय और प्रिया शर्मा, पुष्पा देवी ने नामांकन पत्र भरे.
क्या कहा तहसीलदार कुल्लू ने
इस दौरान तहसीलदार कुल्लू मित्र देव ने नामाकंन पत्र स्वीकार किए. तहसीलदार कुल्लू मित्र देव ने बताया कि नगर निकाय चुनावों के लिए नामाकंन के पहले दिन कुल्लू नगर परिषद में आठ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-आठ से तीन उम्मीदवार, वार्ड नंबर-पांच से दो उम्मीदवार, वार्ड नंबर-दो से दो उम्मीदवार और वार्ड-सात से एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा किए है.
तहसीलदार ने की अपील
तहसीलदार ने कहा कि नामाकंन पत्र दाखिल करने के लिए 26 और 28 दिसंबर तक उम्मीदवार नामाकंन जमा करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिय के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. नामांकन पत्र भरने के दौरान कार्यालय में मात्र दो व्यक्ति को छोड़ा जा रहा है. इसके अलावा कार्यालय के बाहर पानी, साबुन और सेनेटाइजर की व्यवस्था कर रखी है.