कुल्लू: जिला कुल्लू में कुल्लू से मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाने में एनएचएआई व जिला प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मनाली से लेकर बाहणु पुल तक 50 अवैध कब्जों को हटा दिया गया है. वहीं, आगामी दिनों में भी एनएचआई के द्वारा इस कार्रवाई को जारी रखा जाएगा. एनएचआई के द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवैध कब्जा धारियों में भी हड़कंप मच गया है. कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा से लेकर मनाली तक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बजौरा से मनाली तक फोरलेन का कार्य पूरा हो चुका है. ऐसे मे एनएचएआई के द्वारा जमीन व साथ लगते मकानों का मुआवजा भी जारी कर दिया गया है. लेकिन उसके बाद भी कई ऐसे मकान हैं जो मुआवजा लेने के बाद भी नहीं हटाए गए हैं. वहीं, सड़क किनारे जो जगह खाली हुई थी वहां पर भी कुछ लोगों के द्वारा लकड़ी के खोखे बनाकर दुकानदारी करनी शुरू कर दी गई है. तो वहीं, कुछ मैकेनिक भी सड़क किनारे वाहन ठीक करने का काम कर रहे हैं.
वहीं, जिला प्रशासन ने बीते दिनों बजौरा से मनाली तक का निरीक्षण किया था और अवैध कब्जा धारियों को भी नोटिस दिया था कि वे खुद ही कब्जा हटा लें. उसके बाद भी अवैध कब्जा धारियों के द्वारा कब्जे नहीं हटाए गए. ऐसे में अब एनएचआई द्वारा कब्जा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी तक भी एनएचआई की टीम के द्वारा पहले 35 कब्जे हटाए गए और अब बाहणु पुल तक 15 और अवैध कब्जों को हटाया गया है. ऐसे में अब तक 50 अवैध कब्जों पर एनएचएआई ने कार्रवाई की है.
एनएचएआई के सहायक अभियंता नरेंद्र ने बताया कि अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम शुरू कर दी गई है. जब तक सड़क किनारे अवैध कब्जे रहेंगे तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि इस काम में जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी जुड़े हुए हैं. उन्होंने अवैध कब्जा करने वालों से आग्रह किया है कि एनएचआई की भूमि पर अवैध कब्जा न करें अन्यथा उन पर कानुनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: सोलन शहर में जल्द होगा रेहड़ी धारकों की समस्या का समाधान, बनाए जाएंगे लाइसेंस, खाली जगहों पर बनेंगे आउटलेट