कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा. नगर परिषद मनाली के सभी 7 वार्डों में 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. नगर परिषद ने रविवार को वार्ड दो भजोगी में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. इस दौरान नगर परिषद कर्मियों ने खुले में फैले कूड़े को एकत्रित कर रांगड़ी कूड़ा संयंत्र पहुंचाया.
स्वच्छता के प्रति लोगों में फैलाई जागरुकता
नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और अभी से शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने में सहयोग देने की बात कही. कपूर ने कहा कि नगर परिषद ने बुधवार को माता हिडिंबा मंदिर से स्वच्छता अभियान शुरू किया था. यह अभियान सभी 7 वार्डों में चलाया जाएगा. पहले नगर परिषद सभी मनाली वासियों से स्वच्छता में सहयोग बनाने का आग्रह कर रही है और घर द्वार जाकर सहयोग भी मांग रही है.
खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कानूनी कार्रवाई
नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि आग्रह न मानने और सहयोग न करने वाले लोगों से सख्ती से निपटने की भी तैयारी की जा रही है. जो भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंकते हुए पाया जाता है उस पर कानूनी करवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे शरारती तत्वों पर भी नजर रखेंगे. सीसीटीवी कैमरे नगर परिषद मनाली सहित पुलिस की निगरानी में रहेंगे.
उन्होंने सभी मनाली वासियों से शहर को स्वच्छ औक सुंदर बनाने में सहयोग करने की अपील की. वार्ड एक की पार्षद कल्पना ठाकुर और वार्ड पांच की पार्षद ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया. सफाई अभियान में नगर परिषद कर्मियों सहित वार्ड दो के लोगों ने भी सहयोग दिया.
ये भी पढ़ें: अंतरजातीय विवाह के खिलाफ अपनों ने बेटी को बनाया था बंधक, लड़की की स्वतंत्रता सुनिशचित करे सरकार: HC