कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से निजी बसों में किराया की बढ़ोतरी को लेकर प्रदेशभर के कई संगठनों ने इसका विरोध किया है. वहीं, कुल्लू में भी कांग्रेस ने नए किराए को स्वीकार करने से इंकार किया है.
कांग्रेस के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल में सरकार को आम जनता को राहत देनी चाहिए, लेकिन सरकार महंगाई व किराया बढ़ाकर लोगों के ऊपर बोझ डाल रही है.
कुल्लू सदर विधायक कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि कोरोना काल में आम जनता काफी त्रस्त है और महंगाई ने भी उन पर काफी बोझ डाला है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक और नया फरमान जारी कर दिया है. प्रदेश सरकार की ओर से बीते दिनों 25% किराया बढ़ाने की घोषणा की गई, जबकि यह बीजेपी के कार्यकाल में 56% तक बढ़ चुका है.
सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर बरसते हुए कहा कि उन्हें आम जनता को राहत देने के लिए बिजली, पानी व अन्य टैक्स माफ करने चाहिए थे. वहीं सरकार लगातार महंगाई को बढ़ावा दे रही हैं.
विधायक का कहना है कि प्रदेश के बस ऑपरेटर मार्च 2021 तक अपना टैक्स माफ करने की बात कर रहे थे, लेकिन सरकार उल्टा किराया बढ़ाकर आम जनता पर बोझ डाल रही है.
ऐसे में अब सरकार को केंद्र सरकार की ओर से दिए गए पैकेज का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार का वह पैकेज कहां गया, जिसमें लाखों करोड़ों रुपयों की बातें की गई थी. प्रदेश सरकार सिर्फ आम जनता पर बोझ डालने वाली सरकार ही बनकर रह गई है.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का कहना है कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में दूसरी बार किराया बढ़ाया है और ऐसा करके यह पहली सरकार बन गई है, जो लगातार आम जनता पर बोझ डालकर उन्हें त्रस्त करने में जुटी हुई है.
गौर है कि प्रदेश सरकार की ओर से बसों के किराए बढ़ाए जाने के मामले को लेकर प्रदेशभर में जगह-जगह कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं, आम जनता में भी इस निर्णय को लेकर काफी रोष नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: मंडी HRTC ने दुकानों का किराया न भरने पर दुकानदारों को भेजा नोटिस