ETV Bharat / state

मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने अग्निशमन केन्द्र पतलीकूहल का किया उद्घाटन, सीएम का जताया आभार

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से नए अग्निशमन केन्द्र पतलीकूहल का लोकार्पण किया. इस केन्द्र की स्थापना पतलीकूहल के समीप कटराईं में की गई है. इस केन्द्र में एक फायर टेंडर स्थापित किया गया है और छः अग्निशमन कर्मियों की तैनाती की गई है. यह केन्द्र क्षेत्र की लगभग 15 पंचायतों को कवर करेगा.

Minister Govind Singh Thakur inaugurated the Fire Center Patlikuhal
फोटो.
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 4:47 PM IST

कुल्लू: शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से नए अग्निशमन केन्द्र पतलीकूहल का लोकार्पण किया. इस केन्द्र की स्थापना पतलीकूहल के समीप कटराईं में की गई है.

इस केन्द्र में एक फायर टेंडर स्थापित किया गया है और छः अग्निशमन कर्मियों की तैनाती की गई है. यह केन्द्र क्षेत्र की लगभग 15 पंचायतों को कवर करेगा. इस मौके पर संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि अग्निशमन केन्द्र को लेकर क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से मांग थी जो आज पूरी हुई है.

Minister Govind Singh Thakur inaugurated the Fire Center Patlikuhal
फोटो.

इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर एकदम से इस मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से आगजनी की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे वन संपदा व निजी सम्पति को बड़ा नुकसान हो जाता है. यह केन्द्र आस-पास की ग्राम पंचायतों में आगजनी की घटनाओं से होने वाले नुकसान को कम करने में मददगार साबित होगा.

उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में पर्याप्त स्टाफ भी मुख्यमंत्री ने उपलब्ध करवाया है और चरणवबद्ध तरीके से अग्निशमन कर्मियों की तैनाती को बढ़ाया जाएगा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि वह मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर संवेदनशील है और इसे सूबे का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पतलीकूहल क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण किया जाएगा और जल्द ही इसकी नींव रखी जाएगी.

इसके अलावा, आयुर्वेद के नये भवन का भी निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है और जल्द यह भवन जनता को समर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आईटीआई की स्थापना की गई है और इसके लिए भी नया भवन लगभग तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्माणाधीन राजमार्गों में रामशिला-मनाली राजमार्ग का सबसे पहले निर्माण किया गया और कुल्लू से अब मनाली केवल 35 मिनट में पहुंच जाते हैं.

इस सड़क के निर्माण से सैलानियों को भी बड़ी सुविधा मिली है. उन्होंने कहा कि लैफ्ट बैंक की ओर से फोर-लेन को निर्माण कार्य भी तेजी से चला है. शिक्षा मंत्री ने जिलावासियों से कोरोना महामारी से बचाव की अपील करते हुए कहा कि सभी को एहतियात व सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस संक्रमण को रोकना बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगों से मास्क का अच्छे से उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी को बनाए रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मास्क का उपयोग महज चालान से बचने अथवा लोगों के प्रतिकार से बचने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि अच्छे से नाक व मुंह को ढककर रखा जाना चाहिए.

उन्होंने लोगों से किसी भी स्थल पर अनावश्यक भीड़ न करने को कहा. प्रशासक गृह रक्षा लुदर मणी ने स्वागत किया तथा अग्निशमन विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी.

कुल्लू: शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से नए अग्निशमन केन्द्र पतलीकूहल का लोकार्पण किया. इस केन्द्र की स्थापना पतलीकूहल के समीप कटराईं में की गई है.

इस केन्द्र में एक फायर टेंडर स्थापित किया गया है और छः अग्निशमन कर्मियों की तैनाती की गई है. यह केन्द्र क्षेत्र की लगभग 15 पंचायतों को कवर करेगा. इस मौके पर संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि अग्निशमन केन्द्र को लेकर क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से मांग थी जो आज पूरी हुई है.

Minister Govind Singh Thakur inaugurated the Fire Center Patlikuhal
फोटो.

इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर एकदम से इस मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से आगजनी की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे वन संपदा व निजी सम्पति को बड़ा नुकसान हो जाता है. यह केन्द्र आस-पास की ग्राम पंचायतों में आगजनी की घटनाओं से होने वाले नुकसान को कम करने में मददगार साबित होगा.

उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में पर्याप्त स्टाफ भी मुख्यमंत्री ने उपलब्ध करवाया है और चरणवबद्ध तरीके से अग्निशमन कर्मियों की तैनाती को बढ़ाया जाएगा. गोविंद ठाकुर ने कहा कि वह मनाली विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर संवेदनशील है और इसे सूबे का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पतलीकूहल क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण किया जाएगा और जल्द ही इसकी नींव रखी जाएगी.

इसके अलावा, आयुर्वेद के नये भवन का भी निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है और जल्द यह भवन जनता को समर्पित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आईटीआई की स्थापना की गई है और इसके लिए भी नया भवन लगभग तैयार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में निर्माणाधीन राजमार्गों में रामशिला-मनाली राजमार्ग का सबसे पहले निर्माण किया गया और कुल्लू से अब मनाली केवल 35 मिनट में पहुंच जाते हैं.

इस सड़क के निर्माण से सैलानियों को भी बड़ी सुविधा मिली है. उन्होंने कहा कि लैफ्ट बैंक की ओर से फोर-लेन को निर्माण कार्य भी तेजी से चला है. शिक्षा मंत्री ने जिलावासियों से कोरोना महामारी से बचाव की अपील करते हुए कहा कि सभी को एहतियात व सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस संक्रमण को रोकना बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगों से मास्क का अच्छे से उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी को बनाए रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि मास्क का उपयोग महज चालान से बचने अथवा लोगों के प्रतिकार से बचने के लिए नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि अच्छे से नाक व मुंह को ढककर रखा जाना चाहिए.

उन्होंने लोगों से किसी भी स्थल पर अनावश्यक भीड़ न करने को कहा. प्रशासक गृह रक्षा लुदर मणी ने स्वागत किया तथा अग्निशमन विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.