कुल्लूः नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कुल्लू के सभागार में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एस.के.पराशर ने की, जिसमें समिति के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों ने भाग लिया.
देश के 272 जिलों में चलाया गया नशा मुक्त भारत अभियान
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश के 272 ऐसे जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया गया है, जहां नशे का प्रभाव अधिक है. यह अभियान 31 मार्च, 2021 तक चलेगा. इस अभियान के सुचारू संचालन हेतु जिला की कार्य योजना तैयार की गई है. विभिन्न विभागों द्वारा जिले में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है.
शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को दिये निर्देश
इस अभियान के अंतर्गत सकूलों मे पेंटिग प्रतियोगिता, बच्चों और अभिभावकों के साथ ऑनलाइन बैठक करने के अतिरिक्त भाषण, स्लोगन इत्यादी प्रतियोगिताओं को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए. डीएलएसए को भी अपने विधिक सेवाएं जागरूकता कार्यक्रमों में नशा मुक्ति कार्यक्रम पर लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया गया. सूचना एवं जन संपर्क विभाग को नशा मुक्ति पर गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के अतिरिक्त जिला प्रशासन तथा मुख्य विभागों की ओर से नशा मुक्ति पर इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश प्रसारित करने को कहा गया ताकि अधिक से अधिक लोग नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक हो सकें. इसके अतिरिक्त अन्य सभी विभागों को भी वर्तमान में संचालित की जा रही गतिविधियों के अलावा अपने स्तर पर कार्य योजना बनाकर अतिरिक्त गतिविधियों को शामिल करने को कहा.
15 मार्च, 2021 तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग इस अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही गतिविधियों की पूर्ण रिपोर्ट 15 मार्च, 2021 से पहले जिला कल्याण अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों पर व्यय की गई और व्यय की जाने वाली राशि का भी पूर्ण विवरण सहित समय पर ब्योरा भेजें ताकि विभाग द्वारा समय पर निधि की स्वीकृति तथा अनुमोदन जैसी प्रक्रीयाओं को प्राप्त किया जा सके.
बेहतर कार्यों की सराहना
उन्होंने अभियान के तहत अच्छा कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, डीएलएसए, पुलिस विभाग तथा आईआरसीए मौहल की सराहना की. उन्होंने अभियान के तहत कार्य कर रहे अन्य सभी विभागों को भी नशा मुक्ति को लेकर गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.