ETV Bharat / state

अश्लील वीडियो मामले में मंडी से 2 युवक गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

पिछले दिनों कुल्लू जिले की महिला नेता का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.  एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है. हाल ही में मामले में पुलिस ने दो लोगों को और गिरफ्तार  किया है.

अश्लील वीडियो मामले में मंडी से 2 युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:32 AM IST

कुल्लू: जिले की एक महिला नेता के अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को और गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों का नाम कश्मीर सिंह है, जो मंडी के ही रहने वाले हैं.

बता दें कि एक ने इस वीडियो को व्हाट्सऐप पर शेयर किया तो दूसरे युवक ने वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. मामले में पुलिस ने कुल 10 लोगों को नामजद किया था. एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:भारी बारिश से कांगड़ा में 24 घंटे के भीतर 11 करोड़ का नुकसान, जिले में रेड अलर्ट जारी

पुलिस के अनुसार कश्मीर सिंह ने फेसबुक पर अश्लील पोस्ट डाली थी. उसे यह वीडियो दूसरे कश्मीर सिंह ने व्हाट्सऐप पर भेजा था. वीडियो और पोस्ट कुल्लू क्षेत्र की एक महिला से संबंधित है, जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. गौरतलब है कि पिछले दिनों कुल्लू जिले की एक महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

कुल्लू: जिले की एक महिला नेता के अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को और गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों का नाम कश्मीर सिंह है, जो मंडी के ही रहने वाले हैं.

बता दें कि एक ने इस वीडियो को व्हाट्सऐप पर शेयर किया तो दूसरे युवक ने वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. मामले में पुलिस ने कुल 10 लोगों को नामजद किया था. एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:भारी बारिश से कांगड़ा में 24 घंटे के भीतर 11 करोड़ का नुकसान, जिले में रेड अलर्ट जारी

पुलिस के अनुसार कश्मीर सिंह ने फेसबुक पर अश्लील पोस्ट डाली थी. उसे यह वीडियो दूसरे कश्मीर सिंह ने व्हाट्सऐप पर भेजा था. वीडियो और पोस्ट कुल्लू क्षेत्र की एक महिला से संबंधित है, जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. गौरतलब है कि पिछले दिनों कुल्लू जिले की एक महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

Intro:
कुल्लू
अश्लील वीडियो मामले मंडी से 2 और युवक गिरफ्तारBody:

कुल्लू जिले की एक महिला नेता के अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों का नाम कश्मीर सिंह है, जो मंडी के रहने वाले हैं। एक ने इस वीडियो को व्हाट्सऐप पर शेयर किया तो दूसरे ने इसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस ने कुल 10 लोगों को नामजद किया था। एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। शेष सात लोगों की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है। पुलिस के अनुसार कश्मीर सिंह ने फेसबुक पर बेहद अश्लील पोस्ट डाली थी। उसे यह वीडियो दूसरे कश्मीर सिंह ने व्हाट्सऐप पर भेजा था। वीडियो और पोस्ट कुल्लू क्षेत्र की एक महिला से संबंधित है, जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों कुल्लू जिले की एक महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

आखिर में महिला की ओर से शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने मामले में 10 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। Conclusion:पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करना संगीन अपराध है। इसके तहत सात साल तक की कैद तथा दस लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है। कुल्लू मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.