कुल्लू: जिले की एक महिला नेता के अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को और गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों का नाम कश्मीर सिंह है, जो मंडी के ही रहने वाले हैं.
बता दें कि एक ने इस वीडियो को व्हाट्सऐप पर शेयर किया तो दूसरे युवक ने वीडियो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. मामले में पुलिस ने कुल 10 लोगों को नामजद किया था. एक आरोपी की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:भारी बारिश से कांगड़ा में 24 घंटे के भीतर 11 करोड़ का नुकसान, जिले में रेड अलर्ट जारी
पुलिस के अनुसार कश्मीर सिंह ने फेसबुक पर अश्लील पोस्ट डाली थी. उसे यह वीडियो दूसरे कश्मीर सिंह ने व्हाट्सऐप पर भेजा था. वीडियो और पोस्ट कुल्लू क्षेत्र की एक महिला से संबंधित है, जिसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी. गौरतलब है कि पिछले दिनों कुल्लू जिले की एक महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.