मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के विश्व विख्यात पर्यटन स्थल सोलंगनाला में गुरुवार शाम एक पैराग्लाइडर पैराग्लाडिंग करते समय हादसे का शिकार हो गया है. हादसे में पायलट और पर्यटक दोनों घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज मनाली के एक अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल दोनों लोग खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम तीन बजे के करीब यह हादसा पेश आया जब एक पैराग्लाइडर पैराग्लाडिंग करते समय लैंड हो रहा था. उस समय हवा का रुख बदलने से पैराग्लाइडर का सुंतलन बिगड़ गया और पैराग्लाइडर जमीन पर आ गिरा.
दोनों घायलों का इलाज जारी
इस हादसे में पायलट और पर्यटक महिला दोनों घायल हो गए हैं. दोनों का मनाली के अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल पायलट की पहचान मनाली निवासी के रूप में हुई है जबकि पर्यटक महिला सवीता केरल की रहने वाली है. दोनों घायल अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रधान का आरोप, 'नाम का किया जा रहा दुरुपयोग'