कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जहां बीते दिनों बर्फबारी हुई तो वहीं, अब तापमान भी लुढ़कने लगा है. ऐसे में सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह सड़क मार्ग पर भी पानी जमने लगा है. जिसके चलते इस सड़क पर फिसलन हो गई है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी अब मनाली से लेह जाने वाले वाहनों की आवाजाही के लिए समय तय किया है, ताकि वाहन चालक समय पर सभी दर्रों को पार कर सके.
ये भी पढ़ें- Pak Weapons Kolkata Museum: पाकिस्तान के आत्मसमर्पण किए गए हथियारों को कोलकाता संग्रहालय में रखा जाएगा
लेह जाने के लिए लाहौल के दारचा से सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक वाहनों की आवाजाही का समय तय किया गया है. इसके अलावा लेह से वापस मनाली आने के लिए सरचू से दोपहर 2 से 3 बजे तक वाहन चालकों को आना होगा, ताकि वह रात होने से पहले अपने-अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें. वहीं, लाहौल स्पीति प्रशासन ने वाहन ड्राइवरों से आग्रह किया है कि वह तय समय पर ही अपनी यात्रा को पूरा करें, क्योंकि मनाली से लेह सड़क मार्ग पर अभी भी सैलानियों का आना-जाना लगा हुआ है.
इसके अलावा बड़े वाहनों में भी खाद्य सामग्री डीजल व पेट्रोल सहित जरूरत का सामान लेकर भेजा जा रहा है. लाहौल स्पीति पुलिस के द्वारा सरचू में स्थापित की गई अस्थाई चौकी को भी हटा लिया गया है. ऐसे में पूरे रास्ते में तीन ढाबा संचालक व बीआरओ का ट्रांजिट कैंप ही इस सफर के दौरान लोगों का सहारा बना हुआ है. मनाली लेह मार्ग पर सफर करने वाले वाहन चालक नरेंद्र शर्मा, संजू, टशी का कहना है कि बीते कुछ दिनों से दर्रे में सुबह शाम पारा लुढ़कने लगा है और सड़क पर पानी जम रहा है. जिसके चलते गाड़ियों के फिसलने का भी खतरा बना हुआ है.
वहीं, डीसी लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि मनाली लेह सड़क मार्ग की ऊंचाई वाले दर्रों पर बर्फबारी हुई है और मौसम खराब होने की स्थिति में कभी भी यह सड़क मार्ग बंद हो सकता है. फिलहाल सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खुला रखा गया है, लेकिन वाहनों की आवाजाही के लिए प्रशासन के द्वारा समय भी तय किया गया है. ऐसे में वाहन चालक भी तय समय के अनुसार ही अपना सफर पूरा करें.
ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: मैच से पहले इंग्लैंड टीम ने जमकर बहाया पसीना, कल धर्मशाला स्टेडियम में बांग्लादेश से होगा मुकाबला