कुल्लू: सोमवार को रोहतांग दर्रे की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी होने के बाद मनाली-लेह सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. बीआरओ की टीम सड़क बहाली के काम में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को रोहतांग से लेकर मढ़ी तक बर्फबारी हुई. बर्फबारी होने से स्पीति घाटी में ठंड बढ़ गई है. विभाग ने 22 और 23 मई को प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. फिलहाल मनाली-लेह सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए बीआरओ की टीम मशीनरी के साथ युद्व स्तर पर जुटी हुई है. वहीं, सोमवार को शिमला समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्के बादल छाए रहे.