ETV Bharat / state

सरवरी में 57 लाख की लागत से बन रहा ओवरहेड ब्रिज, लिफ्ट और पार्किंग का भी किया जाएगा निर्माण - Himachal news

कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने सरवरी में बन रहे ओवरहेड ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. वहीं अम्रुत योजना के तहत हो रहे इस कार्य पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया.

photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:44 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में 57 लाख की लागत से ओवरहेड ब्रिज बनाया जा रहा है. कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने सरवरी में बन रहे ओवरहेड ब्रिज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. वहीं अम्रुत योजना के तहत हो रहे इस कार्यों पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार का भी आभार व्यक्त किया.

पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले सांसद होते हुए इसे प्राथमिकता में डाला था, लेकिन उस समय यह काम पूरा नहीं हो सका. अब उनकी सिफारिश पर यह काम शुरू हो गया है और जल्द ही इसका लाभ कुल्लू की जनता को मिलेगा.

वीडियो

बता दें कि ओवरहेड ब्रिज से सुल्तानपुर व सरवरी के लोगों को काफी फायदा होगा. वहीं, इसके निर्माण कार्य में भी अब तेजी लाने के निर्देश ठेकेदारों को जारी कर दिए गए हैं. इस ओवरहेड ब्रिज के बनने से अब सरवरी में लोगों को ट्रैफिक जाम की दिक्कतों से नहीं जूझना होगा और नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 4 व 5 के लोग आसानी से ओवरहेड ब्रिज के माध्यम से सड़क को पार कर सकेंगे.

लिफ्ट और पार्किंग का किया जाएगा निर्माण

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि सब-वे व ओवरहेड ब्रिज के बाद अब उनका प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द लोअर ढालपुर में लिफ्ट का निर्माण कार्य भी शुरू करवाया जा सके, ताकि लोगों को सरवरी पार्किंग से ही ढालपुर जाने की सुविधा मिल सके.

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही अधिक रहती है. लोग आसपास की दुकानों के साथ सुल्तानपुर बाजार के लिए यहीं से आवाजाही करते हैं. राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय सुल्तानपुर की सैकड़ों छात्राओं को भी रोजाना सड़क पार कर आना-जाना पड़ता है. इसके चलते सड़क पर हादसों का खतरा लगातार बना रहता है.

ये भी पढ़ें: jyeshtha purnima 2021: जानें क्यों खास है इस बार की पूर्णिमा, किसकी आराधना से मिलेगा विशेष फल

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.