ETV Bharat / state

कुल्लू में महाशिवरात्रि की धूम, बिजली महादेव और सरवरी भूतनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब - Bijli Mahadev Temple

कुल्लू जिले में भी महाशिवरात्रि की खूब धूम है. यहां शिवरात्रि उत्सव बड़े हर्षोल्लास और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. बिजली महादेव मंदिर के कपाट भी सुबह शुभ मुहूर्त में खोले गए. इसके अलावा सरवरी भूतनाथ मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंहुचे. (Shivratri celebrated in the temples of Kullu) (Sarvari Bhootnath Temple)

Shivratri celebrated in the temples of Kullu
Shivratri celebrated in the temples of Kullu
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 5:25 PM IST

बिजली महादेव और सरवरी भूतनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भी शिवरात्रि की खूब धूम रही. यहां शिवरात्रि उत्सव बड़े हर्षोल्लास और आस्था के साथ मनाया गया. कुल्लू जिले में स्थित भोले नाथ के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया गया है. देवों के देव के कपाट भी सुबह शुभ मुहूर्त में खोले गए. मात्र एक दिन के लिए कपाट खोला गया है. शिवरात्रि पर बिजली महादेव के मथाण मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और देवों के देव महादेव का आशीर्वाद लिया.

बिजली महादेव और सरवरी भूतनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बिजली महादेव और सरवरी भूतनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

सरवरी भूतनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने टेका माथा: वहीं, भगवान शिव की आराधना के लिए सरवरी भूतनाथ मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंहुचे और शिवजी का आशीर्वाद लिया. सुबह से ही श्रद्धालु कतारों में खड़े रहे और दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे. दूर-दूर से भूतनाथ मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र, धतुरा, चढ़ाया और भगवान का आशीर्वाद लिया.

शिवरात्रि महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
शिवरात्रि महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

शिवरात्रि महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह: वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि वह हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान शिव देवों के भी देव हैं. जो भी भोले नाथ की सच्चे भाव से पूजा करता है उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के इस महापर्व पर उन्होंने शिवलिंग पर जल और दूध का अभिषेक किया. वह सुबह से ही मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आ गए थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मंदिर में आने वाले बच्चे, बूढ़े और जवान सभी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. सभी में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह नजर आया.

प्रदेश भर में मनाया गया शिवरात्रि पर्व
प्रदेश भर में मनाया गया शिवरात्रि पर्व

प्रदेश भर में मनाया गया शिवरात्रि पर्व: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देवभूमि हिमाचल के सभी मंदिरों में आज रौनक देखने को मिली. प्रदेशभर के छोटे-बड़े मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही. सोलन जिले के जटोली शिव मंदिर, मंडी के भूतनाथ मंदिर, शिमला में शिव मंदिर सहित प्रदेश के अनेकों मंदिरों में शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में महाशिवरात्रि की धूम, बम-बम भोले के जयकारों से गुंजा शहर

बिजली महादेव और सरवरी भूतनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भी शिवरात्रि की खूब धूम रही. यहां शिवरात्रि उत्सव बड़े हर्षोल्लास और आस्था के साथ मनाया गया. कुल्लू जिले में स्थित भोले नाथ के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया गया है. देवों के देव के कपाट भी सुबह शुभ मुहूर्त में खोले गए. मात्र एक दिन के लिए कपाट खोला गया है. शिवरात्रि पर बिजली महादेव के मथाण मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और देवों के देव महादेव का आशीर्वाद लिया.

बिजली महादेव और सरवरी भूतनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
बिजली महादेव और सरवरी भूतनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

सरवरी भूतनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने टेका माथा: वहीं, भगवान शिव की आराधना के लिए सरवरी भूतनाथ मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंहुचे और शिवजी का आशीर्वाद लिया. सुबह से ही श्रद्धालु कतारों में खड़े रहे और दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे. दूर-दूर से भूतनाथ मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, जल, बेलपत्र, धतुरा, चढ़ाया और भगवान का आशीर्वाद लिया.

शिवरात्रि महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह
शिवरात्रि महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

शिवरात्रि महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह: वहीं, श्रद्धालुओं का कहना है कि वह हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव के दर्शनों के लिए यहां पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान शिव देवों के भी देव हैं. जो भी भोले नाथ की सच्चे भाव से पूजा करता है उनकी मनोकामनाएं जरूर पूरी होती हैं. उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के इस महापर्व पर उन्होंने शिवलिंग पर जल और दूध का अभिषेक किया. वह सुबह से ही मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आ गए थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. मंदिर में आने वाले बच्चे, बूढ़े और जवान सभी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. सभी में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह नजर आया.

प्रदेश भर में मनाया गया शिवरात्रि पर्व
प्रदेश भर में मनाया गया शिवरात्रि पर्व

प्रदेश भर में मनाया गया शिवरात्रि पर्व: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर देवभूमि हिमाचल के सभी मंदिरों में आज रौनक देखने को मिली. प्रदेशभर के छोटे-बड़े मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही. सोलन जिले के जटोली शिव मंदिर, मंडी के भूतनाथ मंदिर, शिमला में शिव मंदिर सहित प्रदेश के अनेकों मंदिरों में शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में महाशिवरात्रि की धूम, बम-बम भोले के जयकारों से गुंजा शहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.