ETV Bharat / state

बारिश से जगह-जगह हो रहा भूस्खलन, चौकी डोभी में 2 मकानों को पैदा हुआ खतरा - Heavy rain in kullu

कुल्लू के चौकी डोभी में 2 मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं. लगातार हुई बारिश की वजह से मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:40 PM IST

कुल्लू: बीते दिनों हुई बारिश के कारण जिले में जगह-जगह भूस्खलन हुआ है. रामशिला के साथ लगते चौकी डोभी में भी दो मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं. मकान के डंगों में दरारें आने के चलते मकान मालिकों ने अब मकान को खाली करना शुरू कर दिया है.

मकान में आई दरारें

कुल्लू मुख्यालय के साथ लगते रामशिला के चौकी डोभी में बीते कुछ दिनों से मकान मालिकों को समस्या आ रही है. फोरलेन की कटिंग होने के चलते यहां दरारें आई थी. कुछ मकानों को नुकसान भी हुआ था. नुकसान के डर से मकान मालिकों ने पहले ही जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया था. जिला प्रशासन ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण भी किया था. इसके बाद मुआवजा देने की बात भी कही गई थी, लेकिन आज तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. बीते दिन हुई भारी बारिश के चलते डोभी में दो मकानों के डंगों में दरारे आने से घरों को खतरा पैदा हो गया है.

वीडियो.

प्रशासन से मदद की मांग

प्रभावित मकान मालकिन मंजू देवी ने बताया कि पिछले 2 सालों से उन्हें यह समस्या पेश आ रही है. अब बारिश के चलते कभी भी मकान गिर सकता है. ऐसे में एहतियात के तौर पर उन्होंने अपने मकान को खाली करना शुरू कर दिया है. वार्ड पंच मीरा देवी ने बताया कि इस बारे जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है और आग्रह किया गया है कि प्रभावित परिवारों की जल्द से जल्द मदद की जाए. गौर रहे कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते पहले भी यहां मकानों में दरारें आई थीं और कुछ मकानों को एनएचएआई ने मुआवजा भी दिया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों की एक दिन की पेंशन कटेगी, जानें वजह

कुल्लू: बीते दिनों हुई बारिश के कारण जिले में जगह-जगह भूस्खलन हुआ है. रामशिला के साथ लगते चौकी डोभी में भी दो मकान गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं. मकान के डंगों में दरारें आने के चलते मकान मालिकों ने अब मकान को खाली करना शुरू कर दिया है.

मकान में आई दरारें

कुल्लू मुख्यालय के साथ लगते रामशिला के चौकी डोभी में बीते कुछ दिनों से मकान मालिकों को समस्या आ रही है. फोरलेन की कटिंग होने के चलते यहां दरारें आई थी. कुछ मकानों को नुकसान भी हुआ था. नुकसान के डर से मकान मालिकों ने पहले ही जिला प्रशासन को इस बारे में अवगत करवाया था. जिला प्रशासन ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ मिलकर निरीक्षण भी किया था. इसके बाद मुआवजा देने की बात भी कही गई थी, लेकिन आज तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. बीते दिन हुई भारी बारिश के चलते डोभी में दो मकानों के डंगों में दरारे आने से घरों को खतरा पैदा हो गया है.

वीडियो.

प्रशासन से मदद की मांग

प्रभावित मकान मालकिन मंजू देवी ने बताया कि पिछले 2 सालों से उन्हें यह समस्या पेश आ रही है. अब बारिश के चलते कभी भी मकान गिर सकता है. ऐसे में एहतियात के तौर पर उन्होंने अपने मकान को खाली करना शुरू कर दिया है. वार्ड पंच मीरा देवी ने बताया कि इस बारे जिला प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है और आग्रह किया गया है कि प्रभावित परिवारों की जल्द से जल्द मदद की जाए. गौर रहे कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते पहले भी यहां मकानों में दरारें आई थीं और कुछ मकानों को एनएचएआई ने मुआवजा भी दिया था.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में पेंशनरों की एक दिन की पेंशन कटेगी, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.