ETV Bharat / state

हिमाचल फंसे लद्दाख के 230 लोग घर रवाना, लंबे समय से था वापसी का इंतजार

लाहौल स्पीति इको टूरिज्म के अध्यक्ष रमेश फारका ने बताया कि केंद्र शाषित प्रदेश लेह लद्दाख के सांसद यांग शेरिंग नमज्ञाल, काउंसलर फुंचोक सतंजिन और जांस्कर हिल काउंसिल के एक्जीक्यूटिव काउंसलर फुंचोक टशी के कड़े प्रयासों के कारण रविवार को नौ बसों में हिमाचल में फंसे यात्रियों को लेह रवाना किया गया.

Lahaul Spiti Eco Tourism
रविवार को 230 लेह लद्दाख वासियों को भेजा घर.
author img

By

Published : May 25, 2020, 12:36 PM IST

मनाली: देशभर में लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बीच लेह लद्दाख के 230 लोग घर वापस लौटे हैं. पवित्र तीर्थ स्थान रिवालसर और हिमाचल में फंसे लद्दाख वासी रविवार को अपने घर लौट गए हैं.

लाहौल स्पीति इको टूरिज्म के अध्यक्ष रमेश फारका ने बताया कि केंद्र शाषित प्रदेश लेह लद्दाख के सांसद यांग शेरिंग नमज्ञाल, काउंसलर फुंचोक सतंजिन और जांस्कर हिल काउंसिल के एक्जीक्यूटिव काउंसलर फुंचोक टशी के कड़े प्रयासों के कारण रविवार को नौ बसों में हिमाचल में फंसे यात्रियों को लेह रवाना किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि मनाली से लेह तक रास्ते में कोई ढाबा और खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है.

इसके चलते इको टूरिज्म सोसाइटी ने जिला मुख्यालय केलांग से 55 किलोमीटर दूर पटसेउ में इनके खाने की व्यस्था की है. वहीं, टूरिज्म सोसाइटी के चेयरमैन रिगजिन सम्फेल हायरपा ने बताया कि लद्दाख के एक्जीक्यूटिव काउंसलर फुंचोक टशी के अनुरोध पर हमारी संस्था ने यह जिम्मेदारी उठाई है. इस अवसर पर संस्था के महासचिव फुंचोक केलंगपा, कलजंग टशी,तंजिन मिंगयुर और ज्ञालछन रंगरिक अन्य सदस्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 अपडेट: हिमाचल में मिले सात कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 143

मनाली: देशभर में लॉकडाउन और कोरोना महामारी के बीच लेह लद्दाख के 230 लोग घर वापस लौटे हैं. पवित्र तीर्थ स्थान रिवालसर और हिमाचल में फंसे लद्दाख वासी रविवार को अपने घर लौट गए हैं.

लाहौल स्पीति इको टूरिज्म के अध्यक्ष रमेश फारका ने बताया कि केंद्र शाषित प्रदेश लेह लद्दाख के सांसद यांग शेरिंग नमज्ञाल, काउंसलर फुंचोक सतंजिन और जांस्कर हिल काउंसिल के एक्जीक्यूटिव काउंसलर फुंचोक टशी के कड़े प्रयासों के कारण रविवार को नौ बसों में हिमाचल में फंसे यात्रियों को लेह रवाना किया गया. अध्यक्ष ने बताया कि मनाली से लेह तक रास्ते में कोई ढाबा और खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है.

इसके चलते इको टूरिज्म सोसाइटी ने जिला मुख्यालय केलांग से 55 किलोमीटर दूर पटसेउ में इनके खाने की व्यस्था की है. वहीं, टूरिज्म सोसाइटी के चेयरमैन रिगजिन सम्फेल हायरपा ने बताया कि लद्दाख के एक्जीक्यूटिव काउंसलर फुंचोक टशी के अनुरोध पर हमारी संस्था ने यह जिम्मेदारी उठाई है. इस अवसर पर संस्था के महासचिव फुंचोक केलंगपा, कलजंग टशी,तंजिन मिंगयुर और ज्ञालछन रंगरिक अन्य सदस्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: कोविड-19 अपडेट: हिमाचल में मिले सात कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 143

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.