कुल्लू: जिला कुल्लू को महिला एवं बाल विकास विभाग की दो महत्वपूर्ण योजनाओं में दो राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कारों के लिए चुना गया है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए कुल्लू को राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा. ये पुरस्कार 7 सितंबर को शिमला में राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा को देंगे.
मुख्यमंत्री पोषण अभियान में सराहनीय कार्य करने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों को भी राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित करेंगे. कुल्लू जिला के आंगनवाड़ी केंद्र पनगां को राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चुना गया है.
जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि बाल विकास परियोजना कटराईं के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पनगां की पूरी टीम को मुख्यमंत्री पुरस्कृत करेंगे.
इस आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता आशा कुमारी, सहायिका रेवती देवी, आशा वर्कर आशा ठाकुर, एएनएम सावित्री देवी और आंगनबाड़ी वृत के पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार को राज्य स्तरीय प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: शमशी में 8 सितंबर को जनमंच, प्री जनमंच में एसडीएम व विधायक ने सुनीं समस्याएं