कुल्लूः मोबाइल गुम होने पर लोग अक्सर मान लेते हैं कि खोया मोबाइल मिलना संभव नहीं है, लेकिन कुल्लू पुलिस ने लोगों का भ्रम तोड़ते हुए साबित कर दिखाया है कि अगर किसी का मोबाइल गुम हो जाए तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें और आईएमईआई नंबर के जरिए मोबाइल को ट्रेस किया जा सकता है.
बता दें कि कुल्लू पुलिस के साइबर सेल ने बीते वर्ष में 87 मोबाइल बरामद किए औफ इसमें संलिप्त 36 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. इन मोबाइलों की कीमत बाजार में एक लाख 74 हजार के करीब आंकी गई है.
पुलिस की साइबर सेल की टीम ने मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर को ट्रेस पर लगाए, जिसके बाद एक एकाएक पुलिस को सूचना मिलती रही और वर्ष 2019 में 87 मोबाइल बरामद किए गए. इसमें से 25 के करीब मोबाइल चोरी किए गए थे, चोरी करने वालों की औसतन उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है.
ये भी पढ़ेंः शिमला के शेल्टर होम से भागी नाबालिग लड़की के लिए फरिश्ता बना ये पुलिसकर्मी, सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल
इसमें कुछ आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से भी पकड़े हैं. पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक इन मोबाइल फोन की कीमत 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक है. ऐसे में जब कुल्लू पुलिस ने लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल लौटाए तो उनके खुशी को कोई ठिकाना नहीं रहा.
मोबाइल गुम हो तो यहां करें शिकायत
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि किसी का भी मोबाइल गुम या चोरी होता है तो अपनी शिकायत नजदीक थाने में कर सकते हैं. जिसे पुलिस साइबर सेल की मदद से आईएमईआई नंबर से तलाशा जाएगा.