कुल्लू: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर ही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक किलो चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा (special investigation branch) की टीम सुबह के समय खराहल क्षेत्र में पेट्रोलिंग (patrolling) के साथ नाकाबंदी की गई थी. दो व्यक्तियों को संदेह के आधार पर रोक कर पूछताछ कर जांच की गई तो उनके पास से कैरी बैग (carry bag)के अंदर से एक किलो चरस मिली.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि चरस की खेप कहां से लेकर आए थे और यहां किसे देने आए थे. एसपी गुरदेव शर्मा (SP Gurdev Sharma) ने बताया कि आरोपियों की पहचान ज्ञान प्रकाश निवासी कोट और मितेश कुमार निवासी राउगि खराहल के रूप में की गई. आरोपियों को अदालत (Court) में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में भारी बारिश के चलते 2 लोगों की मौत, 10 लापता: जयराम ठाकुर
ये भी पढ़ें: पांवटा: गिरी नदी से लोगों को किया गया रेस्क्यू, जलस्तर बढ़ने से मवेशियों सहित टापू पर फंसा था परिवार