कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पुलिस लगातार नशा तस्करों पर नकेल कस रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में भी पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. कुल्लू पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी में दो अलग-अलग मामले में 4 किलो 146 ग्राम चरस के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने एक नेपाली मूल के व्यक्ति और एक महिला से चरस बरामद किया है.
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चरस को कब्जे में ले लिया है. आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके अलावा अन्य नशा तस्करों के खिलाफ अभी कुल्लू पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की टीम जब मणिकर्ण में एनएचपीसी कॉलोनी के समीप गश्त कर रही थी तो, इस दौरान सामने से एक व्यक्ति पैदल आ रहा था. पुलिस टीम को सामने देखा व्यक्ति घबरा गया. ऐसे में पुलिस को व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ.
संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो, उसके कब्जे से चरस बरामद हुई. चरस के साथ गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश भाट (44 वर्ष) निवासी जिला कंजनपूर, नेपाल के रूप में हुई है. इसके अलावा दूसरे मामले में डूंखरा मोड़ के पास से पुलिस ने अनिता देवी निवासी नेपाल को 3.130 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. महिला को शक के आधार पर पूछताछ के लिए रोका गया तो, उसके कब्जे से चरस की खेप बरामद हुई. कुल्लू पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया दोनों आरोपी की अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से नशा तस्करी मामले में पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया जिला कुल्लू में चरस और हेरोइन की तस्करी करने वालों पर लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है और ऐसे लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर है. आने वाले दिनों में अन्य आरोपियों पर भी पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में दिनदहाड़े कार चोरी मामला, आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा