कुल्लू : उपमंडल बंजार में पुलिस ने एक बार फिर से नशा तस्करों पर नकेल लगाकार एक गाड़ी से 4 किलो 600 ग्राम चरस बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक देर रात नाकेबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई.
बंजार पुलिस की टीम जब देर रात फागू पुल के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी.उसी दौरान पंजाब पासिंग गाड़ी को जांच के लिए रोका गया. गाड़ी में सवार लोग पुलिस टीम को देखकर घबरा गए. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 4 किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपियों के नाम गुलशन कुमार, मनीष कुमार, साहिल है. तीनों होशियापुर के रहने वाले है.
बिन्नी मिन्हास ने बताया पता लगाया जा रहा है कि आरोपी चरस कहा से खरीद कर लाए थे किसे देने जा रहे थे. कुल्लू पुलिस लगातार नशा तस्करों पर अपना अभियान जारी रखे हुए है.जिसके चलते घाटी में नशा तस्करों में भी हड़कंप मचा हुआ है.