कुल्लू: जिला पुलिस लगातार चरस की तस्करी पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को मणिकर्ण घाटी के चोझ के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ पकड़ा है.
जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण के चोझ के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को जांच के लिए रोका. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 782 ग्राम चरस बरामद की गई. व्यक्ति की पहचान वनीत कुमार निवासी टिकरो सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है.
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि व्यक्ति को कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. चरस कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी इसकी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें - कुल्लू पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, चरस और नकदी के साथ 2 व्यक्ति गिरफ्तार