ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस ने नशे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, 1 किलो 28 ग्राम चरस बरामद - हिमाचल चरस तस्कर गिरफ्तार

Kullu Crime News: कुल्लू पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 1 किलो 28 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया. मामले में पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 6:23 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कुल्लू जिल से नशा तस्करी का मामला सामने आया है. कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक के कब्जे से 1 किलो 28 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. वहीं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था?

बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने खाटल में नाकाबंदी की थी. यहां आने-जाने वाले गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इस दौरान आरोपी नूप राम (निवासी गांव शनाड) सामने से पैदल आ रहा था. जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. ऐसे में शक के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी नूप राम की तलाशी ली तो, उसके कब्जे से यह चरस बरामद की गई.

डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और अदालत से आरोपी का पुलिस रिमांड भी मांगा जाएगा. ताकि आरोपी से नशा तस्करों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके. डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि अफीम और चरस तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. वहीं, उन्होंने बंजार घाटी के जनता से भी आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति चरस या अफीम की खेती करता है तो, इस बारे बंजार पुलिस को अवश्य सूचित करे.

ये भी पढ़ें: सोलन में 9 दुकानदारों से 30 लाख की धोखाधड़ी, दो साल बाद आरोपी महिला पंजाब से गिरफ्तार

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है. कुल्लू जिल से नशा तस्करी का मामला सामने आया है. कुल्लू के उपमंडल बंजार में पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक के कब्जे से 1 किलो 28 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. वहीं, आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से यह चरस खरीद कर लाया था और आगे किसे बेचने के लिए जा रहा था?

बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने खाटल में नाकाबंदी की थी. यहां आने-जाने वाले गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इस दौरान आरोपी नूप राम (निवासी गांव शनाड) सामने से पैदल आ रहा था. जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. ऐसे में शक के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी नूप राम की तलाशी ली तो, उसके कब्जे से यह चरस बरामद की गई.

डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है और अदालत से आरोपी का पुलिस रिमांड भी मांगा जाएगा. ताकि आरोपी से नशा तस्करों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके. डीएसपी शेर सिंह ने बताया कि अफीम और चरस तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. वहीं, उन्होंने बंजार घाटी के जनता से भी आग्रह किया कि अगर कोई व्यक्ति चरस या अफीम की खेती करता है तो, इस बारे बंजार पुलिस को अवश्य सूचित करे.

ये भी पढ़ें: सोलन में 9 दुकानदारों से 30 लाख की धोखाधड़ी, दो साल बाद आरोपी महिला पंजाब से गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.