कुल्लू: जिला कुल्लू में प्रवासी मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार उपमंडल निरमंड के पोखू धार में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. हत्या के आरोपी को भी कुल्लू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुल्लू पुलिस के अनुसार आरोपी विक्की हमीरपुर जिले के चकमोह गांव का निवासी है.
बिहार निवासी की हत्या: आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्लू पुलिस ने आगे की तहकीकात शुरू कर दी है. अब आरोपी को पुलिस द्वारा अदालत में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है. कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पोखू धार के स्थानीय निवासी ने पुलिस को सूचना दी कि यहां पर हमीरपुर के रहने वाले व्यक्ति ने बिहार निवासी की हत्या कर दी है. मृतक और आरोपी एक साथ ही मजदूरी का काम किया करते थे.
नशे की हालत में हुई कहासुनी: बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले एक साथ बैठकर शराब का सेवन किया और फिर नशे की हालत में ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद बात इतनी ज्यादा बढ़ गई की आरोपी ने आग जलाने के लिए चूल्हे में लगाए गए पत्थर से प्रवासी मजदूर के सिर पर हमला कर दिया. जिससे मौके पर ही प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रसन्न जीत, निवासी कटिहार, बिहार के रूप में हुई है.
एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. नशे की हालत में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और उसके बाद हमीरपुर के युवक ने प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी. कुल्लू पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढे़ं: पंजाब रोडवेज की बस ने कार को मारी टक्कर, फिर 100 फीट तक घसीटा, कार ड्राइवर की मौत