कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय स्थित क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टरों के तबादले को लेकर अब कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर भी उग्र हो गए हैं. विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग व प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 1 सप्ताह के भीतर डॉक्टरों के तबादला आदेश को रद्द नहीं किया गया तो उन्हें मजबूरन सड़कों पर उतरना होगा.
बता दें कि जिला अस्पताल से छाह विशेषज्ञ डॉक्टरों का प्रदेश सरकार द्वारा तबादला किया गया है. तबादला आदेशों के बाद अन्य किसी डॉक्टर की अस्पताल में तैनाती नहीं की गई है. जिसके चलते जनता को आने वाले दिनों में स्वास्थ्य सुविधाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू अस्पताल में सिर्फ जिला कुल्लू ही नहीं, बल्कि मंडी, जिला लाहौल स्पीति और पांगी क्षेत्र के लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं. सर्दियों में लाहौल स्पीति के लोगों के लिए कुल्लू अस्पताल ही एक मात्र स्वास्थ्य केन्द्र ही उन्हें स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाता है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों का तबादला करना लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है.
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस कुल्लू में धरना प्रदर्शन कर चुकी है. अगर जल्द ही प्रदेश सरकार ने इन डॉक्टरों के तबादला आदेश को रद्द नहीं किया तो उन्हें धरने पर बैठना होगा.