कुल्लू: देश के निचले इलाकों में अब गर्मी ने अपनी दस्तक दे दी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश का भी समर सीजन शुरू हो रहा है और साथ में ही टूरिस्ट सीजन भी मई माह से शुरू हो रहा है. हालांकि इस बार अप्रैल माह में ही गर्मी शुरू हो गई है तो ऐसे में वीकेंड पर सैलानियों ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख करना शुरू कर दिया है. जिला कुल्लू में इस वीकेंड पर सैलानियों की भारी भीड़ मौजूद रही. हिमाचल प्रदेश मई व जून माह टूरिस्ट सीजन के लिए विख्यात है और इस दौरान जिला कुल्लू के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खासी भीड़ नजर आएगी. पर्यटन सीजन के लिए कुल्लू प्रशासन और होटल कारोबारियों के द्वारा भी अपनी-अपनी तैयारियां कर ली गई हैं.
कुल्लू जिला में 2 हजार से ज्यादा होटल पंजीकृत: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ अटल टनल रोहतांग, रोहतांग दर्रा, कोठी, सोलंग नाला, मणिकर्ण घाटी, बंजार घाटी, जलोड़ी जोत, देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. वहीं, जिला कुल्लू में 2 हजार से अधिक होटल पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत हैं. इसके अलावा छोटे गेस्ट हाउस, होमस्टे की संख्या भी 1 हजार के करीब है. पर्यटन सीजन के दौरान यहां पर पर्यटकों की खासी भीड़ रहती है और पर्यटकों को भी एडवांस में ही बुकिंग करनी पड़ती है. होटल कारोबारियों के अनुसार बाहरी राज्यों से पर्यटक अभी से ही होटलों की बुकिंग कर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पर्यटकों से भी आग्रह किया है कि अगर वह कुल्लू मनाली आने का प्लान बना रहे हैं तो वे सीजन के दौरान अपनी बुकिंग का अवश्य ध्यान रखें. वरना उन्हें यहां पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
कुल्लू-मनाली में शुरू हुई एडवांस बुकिंग: मनाली के पर्यटन कारोबारी गजेंद्र ठाकुर, सुरेश शर्मा, कमलेश ठाकुर, मनु शर्मा का कहना है कि बीते साल भी यहां पर पर्यटकों की खासी भीड़ उमड़ी रही. वहीं, उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी मई, जून व जुलाई माह में भी पर्यटक कुल्लू मनाली का रुख करेंगे. मई माह से पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है और इसके लिए होटल कारोबारियों ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके अलावा पर्यटकों को रिझाने के लिए कई तरह के पैकेज भी तैयार किए गए हैं. बाहरी राज्यों से भी कई एजेंसियां अभी से ही होटल कारोबारियों से संपर्क साध रही हैं और एडवांस में बुकिंग शुरू हो गई है.
2022 में 35 लाख पर्यटकों ने किया कुल्लू मनाली का रुख: गौरतलब है कि कोरोना संकट के कारण साल 2020 व 2021 में हिमाचल प्रदेश का पर्यटन कारोबार बुरी तरह से डगमगा गया था. लेकिन साल 2022 पर्यटन के लिहाज से काफी अच्छा रहा. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो साल 2022 में 35 लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों ने जिला कुल्लू का रुख किया. ऐसे में उम्मीद है कि अबकी बार यह आंकड़ा 40 लाख पार कर जाएगा.
होटल कारोबारियों और कुल्लू प्रशासन टूरिस्ट सीजन के लिए तैयार: होटल एसोसिएशन मनाली के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है कि होटल कारोबारियों ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है और कुल्लू प्रशासन के साथ भी एक बैठक आयोजित की गई है. ऐसे में कुल्लू मनाली आने वाले सभी पर्यटकों का होटल एसोसिएशन के द्वारा स्वागत किया जाएगा. वहीं, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान सैलानियों को दिक्कतों का सामना ना हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए जाएंगे, ताकि सैलानी उचित जगह पर अपने वाहनों को पार्क कर सकें.
ये भी पढे़ं: Himachal Weather Update: अप्रैल में लाहौल में बर्फबारी और कुल्लू में बारिश, फिर बढ़ा ठंड का जोर