ETV Bharat / state

Kullu Manali Road Toll Plaza: कुल्लू मनाली रोड पर 6 माह बंद रहेगा टोल प्लाजा, मंत्री विक्रमादित्य की मांग पर गडकरी ने लिया फैसला - Kullu Manali Road Toll Plaza closed for 6 months

हिमाचल प्रदेश बारिश के बाद बिगड़े हालातों के चलते प्रदेश और केंद्र सरकार ने लोगों को राहत दी है. कुल्लू-मनाली सड़क पर अब 6 माह तक टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर...(Kullu Manali Road Toll Plaza closed)(Vikramaditya Singh demanded to stop toll tax)

vikramaditya-singh
vikramaditya-singh
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 2:59 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों आई बाढ़ के चलते सड़कों और पुलों को भारी नुकसान हुआ है. कुल्लू से लेकर मनाली तक की सड़क भी ब्यास नदी की चपेट में आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पुलों और सड़कों के पुनर्निर्माण का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने रखा है. वहीं, अब कुल्लू-मनाली सड़क पर टोल प्लाजा को भी 6 माह के लिए बंद करने की मांग की है, जिसे अब केंद्र सरकार ने मान लिया है.

केंद्रीय मंत्री से की ये मांगे: इसके अलावा कुल्लू वासियों द्वारा टकोली टोल प्लाजा को भी फिलहाल बंद रखने की मांग की जा रही है. हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा ही इस मामले में अंतिम फैसला लिया जाएगा. बीते दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सांसद प्रतिभा सिंह के साथ दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया था कि बाढ़ के चलते प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. दर्जनों पुल और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. ऐसे मे हिमाचल में सड़कों की स्थिति बेहतर हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से मदद की जाए.

vikramaditya-singh
मंत्री विक्रमादित्य की मांग पर गडकरी ने लिया फैसला

6 माह तक डोहलू टोल प्लाजा बंद: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि कुल्लू से मनाली सड़क भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने इस बात को ध्यान में रखते हुए आगामी 6 माह तक डोहलू टोल प्लाजा टोल टैक्स को बंद कर दिया है. इसके अलावा टकोली टोल प्लाजा में भी लोगों को राहत देने के बारे में केंद्रीय मंत्री से मांग रखी गई है. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्य सड़कों को ठीक करने में केंद्र सरकार द्वारा मदद की जाएगी. इसके अलावा जो पुल बह गए हैं, उनके पुनर्निर्माण में भी केंद्र प्रदेश सरकार की सहायता करेगा.

ये भी पढे़ं: Vikramaditya Singh: खनन माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक, बोरिया-बिस्तर पैक करेंगे...एसपी कुल्लू पर भी उतारी भड़ास, आखिर क्यों आया विक्रमादित्य को गुस्सा?

ये भी पढे़ं: थुनाग में प्रतिभा सिंह ने की सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा, बाढ़ प्रभावितों को मिली एक-एक लाख की राहत राशि

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों आई बाढ़ के चलते सड़कों और पुलों को भारी नुकसान हुआ है. कुल्लू से लेकर मनाली तक की सड़क भी ब्यास नदी की चपेट में आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पुलों और सड़कों के पुनर्निर्माण का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने रखा है. वहीं, अब कुल्लू-मनाली सड़क पर टोल प्लाजा को भी 6 माह के लिए बंद करने की मांग की है, जिसे अब केंद्र सरकार ने मान लिया है.

केंद्रीय मंत्री से की ये मांगे: इसके अलावा कुल्लू वासियों द्वारा टकोली टोल प्लाजा को भी फिलहाल बंद रखने की मांग की जा रही है. हालांकि, केंद्र सरकार द्वारा ही इस मामले में अंतिम फैसला लिया जाएगा. बीते दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सांसद प्रतिभा सिंह के साथ दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की थी. इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया था कि बाढ़ के चलते प्रदेश को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. दर्जनों पुल और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. ऐसे मे हिमाचल में सड़कों की स्थिति बेहतर हो सके, इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा आर्थिक रूप से मदद की जाए.

vikramaditya-singh
मंत्री विक्रमादित्य की मांग पर गडकरी ने लिया फैसला

6 माह तक डोहलू टोल प्लाजा बंद: पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि कुल्लू से मनाली सड़क भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने इस बात को ध्यान में रखते हुए आगामी 6 माह तक डोहलू टोल प्लाजा टोल टैक्स को बंद कर दिया है. इसके अलावा टकोली टोल प्लाजा में भी लोगों को राहत देने के बारे में केंद्रीय मंत्री से मांग रखी गई है. पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्य सड़कों को ठीक करने में केंद्र सरकार द्वारा मदद की जाएगी. इसके अलावा जो पुल बह गए हैं, उनके पुनर्निर्माण में भी केंद्र प्रदेश सरकार की सहायता करेगा.

ये भी पढे़ं: Vikramaditya Singh: खनन माफिया पर सर्जिकल स्ट्राइक, बोरिया-बिस्तर पैक करेंगे...एसपी कुल्लू पर भी उतारी भड़ास, आखिर क्यों आया विक्रमादित्य को गुस्सा?

ये भी पढे़ं: थुनाग में प्रतिभा सिंह ने की सांसद निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा, बाढ़ प्रभावितों को मिली एक-एक लाख की राहत राशि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.