कुल्लू: आपदा का जख्म झेल रहे हिमाचल में अब धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होने लगा है. वहीं, पर्यटन प्रदेश हिमाचल में फिर से पर्यटकों की चलहकदमी बढ़ने लगी है. इस वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे. जिससे पर्यटन कारोबार में तेजी आई है. महीने से सूने पड़े होटल भी टूरिस्टों से गुलजार होने लगे हैं. ऐसे में होटल संचालक छुट्टी पर गए स्टाफों को वापस बुला रहे हैं. वहीं, टूरिस्टों की दस्तक बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं.
पर्यटकों के आने से होटलों में बढ़ी ऑक्यूपेंसी: मनाली के पर्यटन कारोबारी से मिली जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से जहां मनाली में होटल की ऑक्यूपेंसी 10 से 15% थी. वहीं, अब वीकेंड पर यह दर 35 से 40% हो गई है. जिससे होटल इंडस्ट्री को काफी बल मिला है. पर्यटन कारोबारी मुकेश ठाकुर, रोशन ठाकुर, मोहन सिंह ने कहा हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद पर्यटकों के नहीं आने से सभी होटल खाली चल रहे थे. जिसकी वजह से होटल स्टाफ को छुट्टी पर भेज दिया गया था, लेकिन पिछले दिनों वोल्वो बस के मनाली पहुंचने से एक बार फिर से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. जिसको देखते हुए सभी होटल में स्टाफ को वापस बुलाया जा रहा है. इस वीकेंड पर शनिवार को ऑक्यूपेंसी की दर 35 से 40% रही. उन्हें उम्मीद है कि रविवार तक यह दर 50% तक हो जाएगी.
50 से अधिक वोल्वो बस पहुंची मनाली: जिला कुल्लू में अब पर्यटन कारोबार एक बार फिर से धीरे-धीरे परवान चढ़ने लग लगा है. शनिवार को बाहरी राज्यों से 50 से अधिक वोल्वो बस मनाली पहुंची. वही 400 से अधिक पर्यटक वाहन भी मनाली पहुंचे हैं. इसके अलावा जिला कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में भी एक दर्जन से अधिक वोल्वो बसें पहुंची और पर्यटक गाड़ियों से भी मणिकर्ण घाटी का रुख कर रहे हैं. ऐसे में प्राकृतिक आपदा के ढाई महीने बाद अब पर्यटकों ने फिर से जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर दस्तक देनी शुरू कर दी है.
आपदा के बाद सड़कों को किया जा रहा दुरुस्त: गौरतलब है कि जुलाई माह में आई प्राकृतिक आपदा के चलते कुल्लू से मनाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी. इसके अलावा भुंतर से मणिकर्ण सड़क पर भी बड़ी गाड़ियों की आवाजाही बंद थी, लेकिन अब दोनों सड़कों को ठीक कर लिया गया है. पिछले दिनों वोल्वो बसों का ट्रायल भी सफल रहा. जिसके बाद वोल्वो बसें बाहरी राज्यों से आनी शुरू हो गई है. इससे पहले वोल्वो बसें मनाली तक नहीं पहुंच रही थी और पतलीकूहल से सैलानियों को छोटे वाहनों में मनाली का रुख करना पड़ रहा था. अब एनएचएआई ने कुल्लू से मनाली सड़क को डबल लेन कर दिया गया है. शनिवार को 50 से अधिक वोल्वो बसें मनाली बस स्टैंड पहुंची.
पर्यटकों ने किया मणिकर्ण घाटी को दीदार: मणिकर्ण घाटी के कसोल में भी वोल्वो बसें पहुंचनी शुरू हो गई है. जिसकी वजह से देश-विदेश के पर्यटक फिर से मणिकर्ण घाटी का रुख कर रहे हैं. मणिकर्ण वैली होटल एसोसिएशन की अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि आपदा के बाद होटल सूने चल रहे थे. जिसके चलते अन्य पर्यटन कारोबारी को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब वोल्वो बस का संचालन शुरू हो गया है. पर्यटक बाहरी राज्यों से मणिकर्ण के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंच रह रहे हैं. जिससे अब पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग साइट पर बढ़ी चहलकदमी: जिला कुल्लू में राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग का कारोबार कर रहे सुरेश शर्मा, गिरीश ठाकुर, तेजराम ने कहा सैलानी यहां पर अब साहसिक गतिविधियों का भी आनंद ले रहे हैं. हालांकि अभी तक साहसिक गतिविधियों के लिए इतने पर्यटक नहीं आ रहे हैं, लेकिन राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग साइट पर चहल-पहल नजर आ रही है. दोनों ही कारोबार से जिला कुल्लू में 5000 से अधिक युवा जुड़े हुए हैं. इन युवाओं को भी अब इन गतिविधियों के माध्यम से रोजगार मिलना शुरू हो गया है.
होटलों में पर्यटकों को मिल रहा विशेष पैकेज: पर्यटन कारोबारी बुद्धि प्रकाश का कहना है कि मनाली के पर्यटन कारोबारियों ने एनएचएआई के साथ मिलकर सड़क को डबल लेन करने का काम किया था. जिसका नतीजा रहा कि सड़क डबल लेन हो गई और बड़े वाहनों की आवाज ही शुरू हो गई. सड़क डबल लेन होने से पर्यटक भी आसानी से मनाली पहुंच पा रहे हैं. मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि वीकेंड पर सैलानियों का मनाली में आना जारी है. कई होटलों में सैलानियों को विशेष पैकेज भी दिए जा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि रविवार और सोमवार को भी सैलानी काफी संख्या में जिला कुल्लू के विभिन्न पर्यटन स्थलों का रुख करेंगे.
ये भी पढ़ें: Snowfall in Spiti Valley: स्पीति घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी, तापमान में कमी से बढ़ी ठंडक