ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, इस दिन होगा मूल्यांकन - हिमाचल सरकार

कुल्लू वन वृत के वन रक्षकों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. परिक्षा में 15 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.

कुल्लू वन वृत
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 10:12 AM IST

कुल्लू: कुल्लू वन वृत के वन रक्षकों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. कुल्लू के अरण्यपाल अनिल कुमार ने बताया कि उत्तीर्ण उम्मीदवारों का कोई साक्षात्कार नहीं होगा, बल्कि आगामी 29 जुलाई को 15 अंकों के मूल्यांकन के आधार पर चयन किया जाएगा.

अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कुल्लू वन वृत के लिए वन रक्षकों की लिखित परीक्षा विगत 30 जून को आयोजित की गई थी. परीक्षा में रोल नंबर 1600028, 1600361, 1600471, 1601431, 1601832, 1602595, 1602659, 1602806, 1604520, 1604736, 1604787, 1605379, 1605624, 1605582 और 1605584 उत्तीर्ण हुए हैं.

ये भी पढ़ें-वल्लभ कॉलेज मंडी में राष्ट्र स्तरीय वर्कशॉप का आगाज, चयनित 5 स्टूडेंट्स IIT मद्रास के शास्त्र फेस्ट में लेंगे भाग

उन्होंने कहा कि उत्तीर्ण उम्मीदवारों को हालांकि बुलावा/आमंत्रण पत्र पहले ही भेज दिए गए हैं. अगर किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र नहीं मिला है तो वे अरण्यपाल कुल्लू के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकता है.

अरण्यपाल ने उतीर्ण उम्मीदवारों से 15 अंकों के मूल्याकंन के लिए संबंधित प्रमाण पत्रों के ओरिजिनल व फोटो कॉपी के साथ 29 जुलाई, 2019 को सुबह 11 बजे अरण्यपाल कुल्लू के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा. उन्होंने कहा कि 15 अंकों के मूल्यांकन की अनुसूची भी उनके कार्यालय में सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की गई है.

ये भी पढ़ें-बंजार में नो पार्किंग जोन घोषित, इन स्थानों पर वाहन खड़े करने पर होगी कार्रवाई

कुल्लू: कुल्लू वन वृत के वन रक्षकों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. कुल्लू के अरण्यपाल अनिल कुमार ने बताया कि उत्तीर्ण उम्मीदवारों का कोई साक्षात्कार नहीं होगा, बल्कि आगामी 29 जुलाई को 15 अंकों के मूल्यांकन के आधार पर चयन किया जाएगा.

अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कुल्लू वन वृत के लिए वन रक्षकों की लिखित परीक्षा विगत 30 जून को आयोजित की गई थी. परीक्षा में रोल नंबर 1600028, 1600361, 1600471, 1601431, 1601832, 1602595, 1602659, 1602806, 1604520, 1604736, 1604787, 1605379, 1605624, 1605582 और 1605584 उत्तीर्ण हुए हैं.

ये भी पढ़ें-वल्लभ कॉलेज मंडी में राष्ट्र स्तरीय वर्कशॉप का आगाज, चयनित 5 स्टूडेंट्स IIT मद्रास के शास्त्र फेस्ट में लेंगे भाग

उन्होंने कहा कि उत्तीर्ण उम्मीदवारों को हालांकि बुलावा/आमंत्रण पत्र पहले ही भेज दिए गए हैं. अगर किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र नहीं मिला है तो वे अरण्यपाल कुल्लू के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकता है.

अरण्यपाल ने उतीर्ण उम्मीदवारों से 15 अंकों के मूल्याकंन के लिए संबंधित प्रमाण पत्रों के ओरिजिनल व फोटो कॉपी के साथ 29 जुलाई, 2019 को सुबह 11 बजे अरण्यपाल कुल्लू के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा. उन्होंने कहा कि 15 अंकों के मूल्यांकन की अनुसूची भी उनके कार्यालय में सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की गई है.

ये भी पढ़ें-बंजार में नो पार्किंग जोन घोषित, इन स्थानों पर वाहन खड़े करने पर होगी कार्रवाई

Intro:कुल्लू
कुल्लू वन वृत के वन रक्षकों की लिखित परीक्षा परिणाम घोषितBody:
उतीर्ण उम्मीदवारों का 29 जुलाई को होगा मूल्यांकन
कुल्लू के अरण्यपाल अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कुल्लू वन वृत के लिए वन रक्षकों की लिखित परीक्षा विगत 30 जून को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम घोषित किया जा चुका है। परीक्षा में रोल नम्बर 1600028, 1600361, 1600471, 1601431, 1601832, 1602595, 1602659, 1602806, 1604520, 1604736, 1604787, 1605379, 1605624, 1605582 तथा 1605584 उतीर्ण हुए हैं।
उन्होंने कहा कि उतीर्ण उम्मीदवारों का कोई साक्षात्कार नहीं होगा, बल्कि आगामी 29 जुलाई को 15 अंकों के मूल्यांकन के आधार पर चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उतीर्ण उम्मीदवारों को हालांकि बुलावा/आमंत्रण पत्र पहले ही भेज दिए गए हैं। यदि किसी उम्मीदवार को बुलावा पत्र नहीं मिला है तो वह अरण्यपाल कुल्लू के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकता है।
Conclusion:अरण्यपाल ने उतीर्ण उम्मीदवारों से 15 अंकों के मूल्याकंन के लिए सम्बन्धित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं सत्यापित छाया प्रति सहित 29 जुलाई, 2019 को प्रातः 11 बजे अरण्यपाल कुल्लू के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने कहा कि 15 अंकों के मूल्यांकन की अनुसूचि भी उनके कार्यालय में सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.