कुल्लू: उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने भुंतर वैली ब्रिज के मुद्दे पर कड़ा संज्ञान लेते हुए राज्य तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को तुरंत लोगों की पुल से जुड़ी समस्या का समाधान करने के निर्देश (Bhuntar Valley Bridge work will start)दिए. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं तथा राज्य व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ इस संबंध में एक एक (Kullu Deputy Commissioner took meeting)बैठक बुलाई. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि भुंतर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द आरंभ करने की सभी औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जाए.
इस पुल के निर्माण से पूर्व यह जरूरी है कि लोगों को आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पुल पर एक तरफा यातायात के कारण जाम की समस्या बनी रहती है. विशेषकर पर्यटन सीजन में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है.उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि एक-दो माह में अथवा आगामी पर्यटन सीजन से पूर्व हर हालत में इस समस्या का समाधान हो जाना चाहिए.
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नवीन मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने अवगत करवाया कि बजौरा के समीप फोरलेन पर पुल निर्माण का कार्य जोरों पर और अप्रैल माह के आरंभ में पुल के दो लेन को यातायात के लिये तैयार कर लिया जाएगा. इससे भुंतर वैली पुल का दबाव समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हाथीथान के पास फोरलेन के कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा. इससे यातायात काफी सुगम हो जाएगा. जुलाई माह में फोरलेन पुल पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा.
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के.के. शर्मा ने अवगत करवाया कि भुंतर वैली ब्रिज राज्य राजमार्ग के अधीन है जो काफी साल पहले बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. राज्य राजमार्ग के अधिकारियों के अनुसार इस पुल के डबल लेन निर्माण के लिए डीपीआर स्वीकृत हो चुकी और इसके निर्माण के लिये निविदाएं आमंत्रित की जा रही. उन्होंने कहा कि हाथीथान के समीप फोरलेन का पैच जैसे ही बनकर तैयार होगा, भुंतर वैली ब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा
इसके निर्माण से पूर्व बजौरा बाईपास पर फोरलेन पुल का यातायात के लिए खुलना जरूरी है. फोरलेन निर्माण अधिकारियों के अनुसार अप्रैल माह में यातायात शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भुंतर से एक लोक निर्माण विभाग के पैदल चलने के लिये एक छोटा पुल भी और यदि भुंतर वैली ब्रिज का कार्य आंरभ होता तो इस छोटे पुल पर दो पहिया वाहनों के लिए अनुमति प्रदान की जाएगी. आशुतोष गर्ग ने आम जनमानस से इस संबंध में सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अप्रैल से फोरलेन से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से सुचारू हो जाएगी और वैली ब्रिज का कार्य भी आरंभ होगा.
ये भी पढ़ें :सीएम ने दिए हिमाचल मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत, कहा- यूपी विधानसभा चुनाव के बाद होगा फैसला