कुल्लू: जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. इस धरना प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे.
इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में भाग लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन के तहत कुल्लू के रामबाग में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्र हुए और ढोल-नगाड़ों की थाप पर एक विशाल जुलूस ढालपुर पहुंचा, जहां उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि देशभर में महंगाई का आलम बढ़ता जा रहा है. वहीं, प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या युवाओं को नुकसान पहुंचा रही है.
रजनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने से पहले युवाओं को कई प्रलोभन दिए थे और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में युवाओं को हर साल रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन आज सच्चाई यह है कि प्रदेश में बाहरी राज्यों के नौजवानों को रोजगार दिया जा रहा है.
प्रभारी ने कहा कि पुलिस भर्ती के माध्यम से ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिला जबकि अन्य विभागों व निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने में बीजेपी सरकार विफल रही है, जिसका नतीजा यह है कि प्रदेश भर में युवा बीजेपी सरकार से नाराज चल रहे हैं. रजनी पाटिल ने कहा कि प्रदेश की जनता समझ गई है कि बीजेपी ने उन्हें सिर्फ झूठे वायदे ही दिए और उनकी मुश्किलों को हल करने में अपनी रुचि नहीं दिखाई है.