ETV Bharat / state

गौरव सिंह के सस्पेंशन का क्षत्रिय महासभा ने किया विरोध, अपनी मांग को लेकर डीसी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन

क्षत्रिय महासभा ने एसपी कुल्लू गौरव सिंह के सस्पेंशन मामले को गलत करार दिया है. डीसी कार्यालय के बाहर भी क्षत्रिय महासभा के द्वारा इस मामले को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रदेश सरकार को भेजा गया है. इस ज्ञापन में प्रदेश सरकार से जिला में एसपी पद पर रहते हुए गौरव सिंह की बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए उनके सस्पेंशन के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.

author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:57 PM IST

DC Kullu
डीसी कुल्लू

कुल्लू: एसपी कुल्लू गौरव सिंह व मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी के बीच हुए थप्पड़ कांड मामले में प्रदेश सरकार ने जहां गौरव सिंह को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, कुल्लू में लोगों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है. क्षत्रिय महासभा ने एसपी कुल्लू गौरव सिंह के सस्पेंशन मामले को गलत करार दिया है.

गौरव सिंह के सस्पेंशन को रद्द करने की मांग

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के डीसी कार्यालय के बाहर भी क्षत्रिय महासभा के द्वारा इस मामले को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रदेश सरकार को भेजा गया है. इस ज्ञापन में प्रदेश सरकार से जिला में एसपी पद पर रहते हुए गौरव सिंह की बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए उनके सस्पेंशन के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.

'जिले में किया है बेहतर काम'

क्षत्रिय महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने बताया कि आईपीएस गौरव सिंह के नेतृत्व में जिला कुल्लू में नशा माफिया पूरी तरह से टूट चुका है. वहीं, ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी लाखों रुपए की रिकवरी कुल्लू पुलिस ने की है. इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुधारने में भी गौरव सिंह ने बेहतर काम किया है. बीते दिनों सामने आया मारपीट का मामला बेहद निराशाजनक है, लेकिन इसके लिए गौरव सिंह को सस्पेंड करना बिल्कुल भी सही नहीं है.

वीडियो

गुरुदेव शर्मा बनाए गए हैं कुल्लू के नए एसपी

जितेंद्र राजपूत ने बताया कि क्षत्रिय महासभा ने गौरव सिंह के सस्पेंशन मामले को तुरंत रद्द करने की मांग की है, ताकि इससे जनता की भावनाओं को भी कोई चोट न पहुंचे. गौर रहे कि प्रदेश सरकार ने अब गौरव सिंह की जगह गुरुदेव शर्मा को एसपी कुल्लू तैनात किया है.

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड

कुल्लू: एसपी कुल्लू गौरव सिंह व मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी के बीच हुए थप्पड़ कांड मामले में प्रदेश सरकार ने जहां गौरव सिंह को सस्पेंड कर दिया है. वहीं, कुल्लू में लोगों ने इसका विरोध करना भी शुरू कर दिया है. क्षत्रिय महासभा ने एसपी कुल्लू गौरव सिंह के सस्पेंशन मामले को गलत करार दिया है.

गौरव सिंह के सस्पेंशन को रद्द करने की मांग

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के डीसी कार्यालय के बाहर भी क्षत्रिय महासभा के द्वारा इस मामले को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रदेश सरकार को भेजा गया है. इस ज्ञापन में प्रदेश सरकार से जिला में एसपी पद पर रहते हुए गौरव सिंह की बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए उनके सस्पेंशन के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.

'जिले में किया है बेहतर काम'

क्षत्रिय महासभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने बताया कि आईपीएस गौरव सिंह के नेतृत्व में जिला कुल्लू में नशा माफिया पूरी तरह से टूट चुका है. वहीं, ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी लाखों रुपए की रिकवरी कुल्लू पुलिस ने की है. इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुधारने में भी गौरव सिंह ने बेहतर काम किया है. बीते दिनों सामने आया मारपीट का मामला बेहद निराशाजनक है, लेकिन इसके लिए गौरव सिंह को सस्पेंड करना बिल्कुल भी सही नहीं है.

वीडियो

गुरुदेव शर्मा बनाए गए हैं कुल्लू के नए एसपी

जितेंद्र राजपूत ने बताया कि क्षत्रिय महासभा ने गौरव सिंह के सस्पेंशन मामले को तुरंत रद्द करने की मांग की है, ताकि इससे जनता की भावनाओं को भी कोई चोट न पहुंचे. गौर रहे कि प्रदेश सरकार ने अब गौरव सिंह की जगह गुरुदेव शर्मा को एसपी कुल्लू तैनात किया है.

ये भी पढ़ें: थप्पड़ कांड: एसपी गौरव सिंह और सीएम के पीएसओ बलवंत सिंह सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.