ETV Bharat / state

अब कंगना ने की चीनी सामान के बहिष्कार की अपील, सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो - Chinese things boycott

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के आंदोलन में उतर गई है. कंगना रनौत ने इस बारे में सोशल मीडिया में एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में कंगना ने लोगों से हर चीनी सामान का विरोध करने का आग्रह किया है.

kangana ranaut
कंगना रनौत
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 3:47 PM IST

कुल्लू: लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इस घटना को लेकर पूर देश में चीन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. साथ ही चीन के सामान के बहिष्कार की बात की जा रही है. वहीं, अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का समर्थन किया है. कंगना रनौत ने इस बारे में सोशल मीडिया में एक वीडियो भी जारी किया है.

इस वीडियो में कंगना ने लोगों से चीनी सामान का विरोध करने का आग्रह किया है, ताकि भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके. सोशल मीडिया में जारी वीडियो में कंगना रनौत ने कहा कि चीन अपने खतरनाक मंसूबों को दर्शाता हुआ गलवान घाटी पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन चीन को उसकी नापाक हरकतों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

वीडियो

कंगना रनौत ने कहा कि चीन आर्थिक मोर्चे पर भी भारत को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. चीन की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में स्थापित हैं और उनका सारा पैसा भी चीन में जा रहा है. ऐसे में देश के नागरिकों को चीनी कंपनियों से संबंध रखने वाली हर चीज का बहिष्कार करना चाहिए, ताकि चीन को आर्थिक मोर्चे पर भी कमजोर किया जा सके.

कंगना रनौत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी में भी इस बात का ध्यान रखें कि कहीं चीनी कंपनी को फायदा तो नहीं पहुंचा रहे हैं. साथ ही सिर्फ स्वदेशी की ओर ध्यान दें, ताकि गलवान घाटी में शहीद हुए उन सभी सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के बगीचों से सेब खरीदेगा रिलायंस, मार्केटिंग बोर्ड ने तैयार किया खाका

ये भी पढ़ें:BRO ने शुरू किया अटल टनल में मैटलिंग का कार्य, सितंबर तक सुरंग को तैयार करने का लक्ष्य

कुल्लू: लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. इस घटना को लेकर पूर देश में चीन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. साथ ही चीन के सामान के बहिष्कार की बात की जा रही है. वहीं, अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का समर्थन किया है. कंगना रनौत ने इस बारे में सोशल मीडिया में एक वीडियो भी जारी किया है.

इस वीडियो में कंगना ने लोगों से चीनी सामान का विरोध करने का आग्रह किया है, ताकि भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया जा सके. सोशल मीडिया में जारी वीडियो में कंगना रनौत ने कहा कि चीन अपने खतरनाक मंसूबों को दर्शाता हुआ गलवान घाटी पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन चीन को उसकी नापाक हरकतों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

वीडियो

कंगना रनौत ने कहा कि चीन आर्थिक मोर्चे पर भी भारत को काफी नुकसान पहुंचा रहा है. चीन की बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत में स्थापित हैं और उनका सारा पैसा भी चीन में जा रहा है. ऐसे में देश के नागरिकों को चीनी कंपनियों से संबंध रखने वाली हर चीज का बहिष्कार करना चाहिए, ताकि चीन को आर्थिक मोर्चे पर भी कमजोर किया जा सके.

कंगना रनौत ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी में भी इस बात का ध्यान रखें कि कहीं चीनी कंपनी को फायदा तो नहीं पहुंचा रहे हैं. साथ ही सिर्फ स्वदेशी की ओर ध्यान दें, ताकि गलवान घाटी में शहीद हुए उन सभी सैनिकों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके.

ये भी पढ़ें: कुल्लू के बगीचों से सेब खरीदेगा रिलायंस, मार्केटिंग बोर्ड ने तैयार किया खाका

ये भी पढ़ें:BRO ने शुरू किया अटल टनल में मैटलिंग का कार्य, सितंबर तक सुरंग को तैयार करने का लक्ष्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.