कुल्लू: जिला के आनी विधानसभा क्षेत्र का एक मात्र भगवान श्रीकृष्ण मंदिर मुरलीधर बटाला में प्राचीन समय से जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ मनाया जाता आ रहा है. यहां आयोजित दो दिवसीय जन्माष्टमी पर्व को मनाने के लिए प्रदेश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
बता दें कि मंदिर के प्रांगण में पारंपरिक कुल्लवी नाटी डालकर खूब लुत्फ उठाया और रात 12 बजे तक भजन कीर्तन का आयोजन भी किया. यह परंपरा यहां बेहद प्राचीन है. वहीं, मध्यरात्रि को भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का वृतांत सुनाकर भक्तों ने इस पर्व का समापन किया.