शिमला: एसपी कुल्लू और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सुरक्षा अधिकारी के बीच झड़प हुई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम जयराम के काफिले में दोनों अधिकारी मौजूद थे. भुंतर हवाई अड्डे पर नितिन गडकरी की गाड़ी रोकने को लेकर सीएम के सुरक्षा अधिकारी और एसपी कुल्लू के बीच कहासुनी हुई. सीएम के सुरक्षा में तैनात जवान और एसपी कुल्लू के बीच झड़प मामले में इंक्वायरी शुरू हो गई. डीआईजी सेंटर रेंज मधुसूदन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा डीजीपी संजय कुंडू भी शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं.
इस मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि मामले की जांच के लिए वे स्वंय कुल्लू जा रहे हैं. मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की जाएगी, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डीजीपी की पहली कार्रवाई
वहीं, शिमला से कुल्लू रवाना होने के बाद पहली कार्रवाई करते हुए डीजीपी ने एसपी कुल्लू, एएसपी बृजेश सूद व पीएसओ बलवंत को जबरन छुट्टी पर भेजा है. साथ ही प्रारंभिक जांच पूरी होने तक इन सभी के मुख्यालय अलग-अलग फिक्स किए गए हैं. इसके अलावा एसपी कुल्लू की ड्यूटी फिलहाल डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन संभालेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में गडकरी के सामने बवाल, एसपी ने मारा थप्पड़...सीएम के सुरक्षाकर्मी ने पलट कर मारी लात
ये भी पढ़ें: SP कुल्लू Vs CM सिक्योरिटी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए जांच के आदेश