कुल्लू: जिला में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते दिनों धर्मशाला में आयोजित हुई कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली को असफल बनाने की प्रदेश सरकार द्वारा पूरी कोशिश की गई. लेकिन, वह उसके बाद भी अपने इस प्रयास में सफल नहीं हो पाए.
इंदु पटियाल ने कहा कि रैली स्थल में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए काफी जगह थी. लेकिन, प्रदेश सरकार ने जबरन ही लोगों को 8 से 10 किलोमीटर पीछे ही रोक दिया. जिस कारण हजारों महिलाओं को पैदल ही 8 किलोमीटर का सफर तय कर रैली स्थल पर पहुंचना पड़ा. उसके बाद भी राहुल गांधी की रैली में हजारों लोग जुटे जिससे यह पता चलता है कि यह रैली प्रदेश के लिए एक परिवर्तन रैली है.
इंदु पटियाल ने कहा कि लोगों ने भी धर्मशाला रैली में आकर प्रदेश सरकार को यह बता दिया कि वह भी अब परिवर्तन के हक में है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने मंच से भी यह ऐलान किया है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही पहले की तरह गरीब किसानों का ऋण माफ करेगी और कमजोर व अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों का आर्थिक व सामाजिक विकास भी किया जाएगा. वहीं केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान सिर्फ अमीरों का ही विकास किया और गरीबों को लाभ देना वह बिल्कुल भूल गए. उन्होंने प्रदेश भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाया कि जयराम सरकार सामाजिक कल्याण विभाग की नीतियों का ही जगह-जगह प्रचार कर रही है और अपने कार्यकाल में वह जनता के लिए भी कोई नई योजना लेकर नहीं आए हैं.
इंदु पटियाल ने कहा कि भाजपा के मंत्री जगह-जगह जा कर नए शिलान्यास और उद्घाटन तो कर रहे हैं. लेकिन, वह जनता को इस बात को छुपा रहे हैं कि उन योजनाओं को पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अपनी सहमति दी थी और पूर्व कांग्रेस सरकार की योजनाओं का भाजपा सरकार ले रही है.