कुल्लू: प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी से हिमाचल में सियासी घमासान मचा हुआ है. कुल्लू में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता इंदु पटियाल ने सतपाल सत्ती पर जमकर हमला बोला है.
इंदु पटियाल ने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं. बीजेपी हाईकमान को चाहिए की उन्हें जल्द से जल्द पद से निष्कासित करें. उनकी टिप्पणी में ऐसे असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे देश की आम जनता सहित महिलाएं आहत हुई हैं.
इंदु पटियाल ने सतपाल सत्ती की अभद्र टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी भाजपा अध्यक्ष की असभ्य भाषा की निंदा करती है और उनकी भाषा से यह पता चलता है कि वह महिला शक्ति को कितना सम्मान करते हैं.
उन्होंने कहा कि उनकी इस टिप्पणी से प्रदेश व देश ही नहीं समस्त नारी शक्ति शर्मसार हुई है और टिप्पणी से नारी गरिमा के प्रति भाजपा नेताओं की विकृत सोच भी उजागर हुई है. इंदु पटियाल ने कहा कि सतपाल सत्ती की इस शब्द टिप्पणी के चलते उन्हें अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है तथा उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाया जाना चाहिए.
वहीं, उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी का अपमान करते रहे हैं और उन्हें भी उनके अधिकारों से वंचित रखा गया है. अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने राहुल गांधी को मां की गाली देकर देश की महिलाओं का अपमान किया है. जिसके लिए उन्हें जनता कभी भी माफ नहीं करेगी.