ETV Bharat / state

वन विभाग की कार्रवाई, देवदार और कायल के 30 स्लीपर बरामद - illegal cedar wood recovered

वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान भुईन की नरैश वन बीट में देवदार और कायल के 30 स्लीपर पकड़े हैं. विभाग ने जंगल में काटे स्लीपर अपने कब्जे में लिए हैं. जिनकी कीमत करीब 1.99 लाख रुपये है. विभाग की टीम अवैध कटान में संलिप्त आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.

KULLU
फोटो
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:46 AM IST

Updated : Jun 1, 2021, 1:59 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की नरैश वन बीट में वन विभाग के अधिकारियों ने देवदार और कायल के 30 स्लीपर बरामद किए हैं. अवैध कटान करने वालों पर वन विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. हालांकि अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.

देवदार और कायल के 30 स्लीपर बरामद

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान भुईन की नरैश वन बीट में देवदार और कायल के 30 स्लीपर पकड़े हैं. विभाग ने जंगल में काटे स्लीपर अपने कब्जे में लिए हैं. जिनकी कीमत करीब 1.99 लाख रुपये है. विभाग की टीम अवैध कटान में संलिप्त आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.

तलाशी अभियान जारी

जानकारी के अनुसार गत दिन वन विभाग के कर्मी नरैश बीट के मासू जंगल में गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें झाड़ियों में कुछ स्लीपर दिखे, जिसके बाद छानबीन करने पर आसपास के क्षेत्रों से कायल के 18 और देवदार के 12 स्लीपर मिले. वन विभाग ने स्लीपर अपने कब्जे में लेकर जंगल में तलाशी अभियान का कार्य शुरू कर दिया है.

वन खंड उप अधिकारी ने दी जानकारी

वन खंड उप अधिकारी भुईन अहिल्या देवी ने कहा कि विभागीय कर्मियों को गश्त के दौरान मासू जंगल में देवदार और कायल के स्लीपर मिले हैं. स्लीपर कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है. लकड़ी की तस्करी में संलिप्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भरमौर की पूलन पंचायत में बारिश का कहर, नाले में बहे पांच मवेशी...फसलें तबाह

कुल्लू: जिला कुल्लू की नरैश वन बीट में वन विभाग के अधिकारियों ने देवदार और कायल के 30 स्लीपर बरामद किए हैं. अवैध कटान करने वालों पर वन विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. हालांकि अभी तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.

देवदार और कायल के 30 स्लीपर बरामद

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान भुईन की नरैश वन बीट में देवदार और कायल के 30 स्लीपर पकड़े हैं. विभाग ने जंगल में काटे स्लीपर अपने कब्जे में लिए हैं. जिनकी कीमत करीब 1.99 लाख रुपये है. विभाग की टीम अवैध कटान में संलिप्त आरोपियों का पता लगाने में जुटी है.

तलाशी अभियान जारी

जानकारी के अनुसार गत दिन वन विभाग के कर्मी नरैश बीट के मासू जंगल में गश्त पर थी. इस दौरान उन्हें झाड़ियों में कुछ स्लीपर दिखे, जिसके बाद छानबीन करने पर आसपास के क्षेत्रों से कायल के 18 और देवदार के 12 स्लीपर मिले. वन विभाग ने स्लीपर अपने कब्जे में लेकर जंगल में तलाशी अभियान का कार्य शुरू कर दिया है.

वन खंड उप अधिकारी ने दी जानकारी

वन खंड उप अधिकारी भुईन अहिल्या देवी ने कहा कि विभागीय कर्मियों को गश्त के दौरान मासू जंगल में देवदार और कायल के स्लीपर मिले हैं. स्लीपर कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है. लकड़ी की तस्करी में संलिप्त आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भरमौर की पूलन पंचायत में बारिश का कहर, नाले में बहे पांच मवेशी...फसलें तबाह

Last Updated : Jun 1, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.