कुल्लू: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में कुल्लू की मानवी ने 700 में से 694 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है. छात्रा मानवी भुंतर के साथ लगते शुरड गांव की रहने वाली हैं और शिक्षा हासिल कर मानवी बच्चों की डॉक्टर बनना चाहती है. स्नोर वैली स्कूल से छात्रा मानवी ने दसवीं की परीक्षा दी और पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रही. वहीं, स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी छात्रा मानवी को बधाई दी गई और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की.
वहीं, छात्रा मानवी ने बताया कि वो अपनी शिक्षा पूरी कर पीडियाट्रिशन बनना चाहती है, ताकि वो छोटे बच्चों की सेहत का ख्याल रख सके. मानवी का कहना है कि उसकी सफलता में उसकी मां, पिता और स्कूल के शिक्षकों का अहम योगदान है. इसी कारण से वो सही तरीके से परीक्षा दे पाई और उसने पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वहीं, अन्य छात्रों को भी प्रेरित करते हुए मानवी ने कहा कि आजकल डिजिटल का दौर है, लेकिन शिक्षा के लिए आधुनिक तरीके के साथ-साथ किताबों का अध्ययन करना भी काफी आवश्यक है, ताकि छात्र शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति हासिल कर सकें. छात्रा मानवी का कहना है कि रोजाना 4 घंटे तक वो पढ़ाई करती रही और कभी भी उसे तनाव को सहन नहीं करना पड़ा. बाकी छात्र भी तनाव से बिलकुल दूर रहें, ताकि वो जीवन में अपना लक्ष्य हासिल कर सकें.
लड़कियों ने मारी बाजी: 10वीं की परीक्षा 47375 लड़कों ने दी, इनमें से 41355 लड़के (87.30%) पास हुए, जबकि 44065 छात्राओं में से 40377 लड़कियां (91.64%) परीक्षा में पास हुईं. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 307 छात्र गैर हाजिर थे.
Read Also- HPBOSE 10th Result: दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 89.7 फीसदी रहा रिजल्ट