कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर, सरवरी और अखाड़ा बाजार में लोग छोटी होली मनाते दिखे. शहर में युवाओं की टोली ने मिलकर जमकर गुलाल उड़ाया और होली के गीत गाए. इस दौरान जिला प्रशासन के जारी निर्देशों की भी पालना की गई. लोग अपने घरों में ही परिवार के लोगों के साथ होली खेलते हुए नजर आए.
ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न
कोविड नियमों का पालन करते हुए कुल्लू शहर में देवता ध्रुव ऋषि का झंडा शहर में परिक्रमा के लिए नहीं ले जाया गया. गौर रहे कि कुल्लू में होली उत्सव दो दिन पहले ही मनाया जाता है. यहां पर शनिवार को छोटी होली में वैरागी महंतों की टोलियों ने शहर में ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया और एक-दूसरे पर जमकर गुलाल उड़ाया.
कल भी खेली जाएगी होली
रविवार को सुबह एक बार फिर इसी क्रम में पूरे शहर में होली खेली जाती है. जिला के आराध्य देवता भगवान रघुनाथ के दरबार में भी भक्तों ने हाजिरी भरी और रघुनाथ को गुलाल लगाकर सुख-शांति का आशीर्वाद लिया. हालांकि भगवान रघुनाथ के दरबार में बसंत पंचमी से होली मनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू-मनाली में घटा पर्यटन व्यवसाय, कारोबारी चिंतित