ETV Bharat / state

Himachal Apple Season: कुल्लू के सेब की बढ़ी 'मिठास', कई राज्यों में भारी डिमांड, एक सप्ताह में भेजी गई 3.70 लाख पेटियां - Kullu apple demand

सेब सीजन शुरू होते ही कुल्लू की मंडियों में सेब पहुंचना शुरू हो चुका है. वहीं, इस बार कुल्लू के सेब की दिल्ली सहति कई राज्यों में भारी डिमांड है. यही वजह है कि पिछले एक सप्ताह में 3 लाख 70 हजार से ज्यादा सेब की पेटी बाहरी राज्यों में भेजी जा चुकी है. पढ़िए पूरी खबर...(Himachal Apple Season)(Kullu apple) (Kullu apple demand in other states)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 1:04 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया है. जिला कुल्लू में भी विभिन्न सब्जी मंडियों में अब सेब की फसल आने लगी है. बाहरी राज्यों में कुल्लू के सेब की डिमांड काफी है. एपीएमसी कुल्लू व लाहौल स्पीति के सचिव शगुन सूद के अनुसार बीते 1 सप्ताह में ही 3 लाख 70 हजार से अधिक सेब की पेटियां कुल्लू जिले की सब्जी मंडियों से बाहरी राज्यों के लिए भेजी गई है. वहीं, अब बाहरी राज्यों से भी व्यापारी कुल्लू पहुंच रहे हैं और बगीचे में जाकर व्यापारी सेब खरीद करने में जुट गए हैं. हालांकि, मौसम इस साल अनुकूल नहीं रहा, जिसके चलते कुल्लू में सेब की फसल कम हुई है.

Himachal Apple
कुल्लू के सेब की बाहरी राज्यों में भारी डिमांड

3.70 लाख सेब पेटी दूसरे राज्यों में भेजी गई: जिला कुल्लू की विभिन्न सब्जी मंडी में अब तक 20 किलो से लेकर 24 किलो की 3 लाख 70 हजार से अधिक पेटियां दिल्ली भेजी जा चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह में रविवार को 16 हजार 786, सोमवार को 34 हजार 269, मंगलवार को 42 हजार 225, बुधवार को 55 हजार 80, वीरवार को 64 हजार 476, शुक्रवार को 74 हजार 507, शनिवार 82 हजार 416 पेटियां सेब की पहुंची हैं.

Himachal Apple Season
कुल्लू के सेब की बढ़ी 'मिठास'

सेब के अच्छे दाम मिलने से बागवान खुश: जिला कुल्लू की विभिन्न सब्जी मंडी की अगर बात करें तो यहां पर सेब के ₹50 से लेकर ₹100 प्रति किलो दाम मिल रहे हैं, जिससे बागवान काफी खुश हैं. जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में सेब की फसल तेज गति से मंडियों में आनी शुरू हो गई है. यहां पर 20 किलो से लेकर 24 किलो की सेब की पेटियां आ रही हैं. वही, 15 अगस्त के बाद कुल्लू जिला के सभी सब्जी मंडी में सेब की फसल तेजी से आनी शुरू हो जाएगी और उसके बाद देश की विभिन्न मंडियों तक सेब की फसल पहुंच जाएगी.

Himachal Apple
एक सप्ताह में 3.70 लाख सेब की पेटी भेजी गई

कुल्लू के सेब बगीयों में पहुंच रहे व्यापारी: कुल्लू जिला के उपमंडल आनी में सेब की सबसे अधिक पैदावार होती है, लेकिन आनी उप मंडल के अधिकतर इलाकों में अभी तक सड़क की हालत खराब है. ऐसे में मनाली और आनी के विभिन्न इलाकों में व्यापारी घर द्वार पर पहुंचकर सेब की खरीद कर रहे हैं. सेब बागवान बालकृष्ण और दिलीप का कहना है कि सब्जी मंडी में ₹40 से लेकर ₹100 प्रति किलो के दाम मिल रहे हैं, जिससे बागवान खुश हैं. अबकी बार मौसम के अनुकूल नहीं रहा, जिसके चलते सेब की फसल काफी कम हुई है. ऐसे में जिन भी बागवानों के बगीचे में सेब लगे हुए हैं, उन्हें आर्थिक रूप से फायदा हो रहा है. हालांकि, इस साल सेब सीजन की शुरूआत में ही भारी बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. ऐसे में खराब सड़कों के चलते सेब बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Himachal Apple
अच्छे दाम मिलने से सेब बागवान खुश

साल दर साल कुल्लू जिले में सेब उत्पादन: वर्ष 2020-21 में कुल्लू खंड में 12 लाख 79 हजार 750 पेटी, नग्गर में 18 लाख 78 हजार 650 पेटी, बंजार में 5 लाख 99 हजार 350 पेटी, आनी खंड में 4 लाख 58 हजार 750 पेटी और निरमंड में 3 लाख 96 हजार 500 पेटियों का उत्पादन रहा. वर्ष 2021-22 में कुल्लू खंड में 13 लाख 6 हजार 750 पेटी, नग्गर खंड में 20 लाख 82 हजार 900 पेटी, बंजार में 8 लाख 37 हजार 50 पेटी, आनी में 8 लाख 82 हजार पेटी और निरंमड खंड में 5 लाख 89 हजार 750 सेब की पेटियों का उत्पादन हुआ. वर्ष 2022-23 में कुल्लू खंड में 17 लाख 98 हजार 778 पेटी, नग्गर में 24 लाख 81 हजार 660 पेटी, बंजार में 10 लाख 49 हजार 700 पेटी, आनी में 10 लाख 2 हजार 500 पेटी व निरमंड खंड में 9 लाख 22 हजार 500 सेब की पेटियों का उत्पादन किया गया.

एपीएमसी कुल्लू व लाहौल स्पीति के सचिव शगुन सूद ने बताया कि जिला कुल्लू की फल सब्जी मंडी में अब सेब पहुंच रहा है. हर जगह किलो के हिसाब से ही सेब की खरीदी की जा रही है. बाहरी राज्यों से व्यापारी भी विभिन्न मंडियों में पहुंच रहे हैं. दिल्ली सहित अन्य मंडियों में अभी सेब की फसल भेजी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Apple Season: टेलीस्कोपिक और यूनिवर्सल कार्टन में अंतर, आढ़ती और बागवानों की आखिर क्या है मांग?

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया है. जिला कुल्लू में भी विभिन्न सब्जी मंडियों में अब सेब की फसल आने लगी है. बाहरी राज्यों में कुल्लू के सेब की डिमांड काफी है. एपीएमसी कुल्लू व लाहौल स्पीति के सचिव शगुन सूद के अनुसार बीते 1 सप्ताह में ही 3 लाख 70 हजार से अधिक सेब की पेटियां कुल्लू जिले की सब्जी मंडियों से बाहरी राज्यों के लिए भेजी गई है. वहीं, अब बाहरी राज्यों से भी व्यापारी कुल्लू पहुंच रहे हैं और बगीचे में जाकर व्यापारी सेब खरीद करने में जुट गए हैं. हालांकि, मौसम इस साल अनुकूल नहीं रहा, जिसके चलते कुल्लू में सेब की फसल कम हुई है.

Himachal Apple
कुल्लू के सेब की बाहरी राज्यों में भारी डिमांड

3.70 लाख सेब पेटी दूसरे राज्यों में भेजी गई: जिला कुल्लू की विभिन्न सब्जी मंडी में अब तक 20 किलो से लेकर 24 किलो की 3 लाख 70 हजार से अधिक पेटियां दिल्ली भेजी जा चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार बीते सप्ताह में रविवार को 16 हजार 786, सोमवार को 34 हजार 269, मंगलवार को 42 हजार 225, बुधवार को 55 हजार 80, वीरवार को 64 हजार 476, शुक्रवार को 74 हजार 507, शनिवार 82 हजार 416 पेटियां सेब की पहुंची हैं.

Himachal Apple Season
कुल्लू के सेब की बढ़ी 'मिठास'

सेब के अच्छे दाम मिलने से बागवान खुश: जिला कुल्लू की विभिन्न सब्जी मंडी की अगर बात करें तो यहां पर सेब के ₹50 से लेकर ₹100 प्रति किलो दाम मिल रहे हैं, जिससे बागवान काफी खुश हैं. जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में सेब की फसल तेज गति से मंडियों में आनी शुरू हो गई है. यहां पर 20 किलो से लेकर 24 किलो की सेब की पेटियां आ रही हैं. वही, 15 अगस्त के बाद कुल्लू जिला के सभी सब्जी मंडी में सेब की फसल तेजी से आनी शुरू हो जाएगी और उसके बाद देश की विभिन्न मंडियों तक सेब की फसल पहुंच जाएगी.

Himachal Apple
एक सप्ताह में 3.70 लाख सेब की पेटी भेजी गई

कुल्लू के सेब बगीयों में पहुंच रहे व्यापारी: कुल्लू जिला के उपमंडल आनी में सेब की सबसे अधिक पैदावार होती है, लेकिन आनी उप मंडल के अधिकतर इलाकों में अभी तक सड़क की हालत खराब है. ऐसे में मनाली और आनी के विभिन्न इलाकों में व्यापारी घर द्वार पर पहुंचकर सेब की खरीद कर रहे हैं. सेब बागवान बालकृष्ण और दिलीप का कहना है कि सब्जी मंडी में ₹40 से लेकर ₹100 प्रति किलो के दाम मिल रहे हैं, जिससे बागवान खुश हैं. अबकी बार मौसम के अनुकूल नहीं रहा, जिसके चलते सेब की फसल काफी कम हुई है. ऐसे में जिन भी बागवानों के बगीचे में सेब लगे हुए हैं, उन्हें आर्थिक रूप से फायदा हो रहा है. हालांकि, इस साल सेब सीजन की शुरूआत में ही भारी बारिश के चलते जगह-जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. ऐसे में खराब सड़कों के चलते सेब बागवानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Himachal Apple
अच्छे दाम मिलने से सेब बागवान खुश

साल दर साल कुल्लू जिले में सेब उत्पादन: वर्ष 2020-21 में कुल्लू खंड में 12 लाख 79 हजार 750 पेटी, नग्गर में 18 लाख 78 हजार 650 पेटी, बंजार में 5 लाख 99 हजार 350 पेटी, आनी खंड में 4 लाख 58 हजार 750 पेटी और निरमंड में 3 लाख 96 हजार 500 पेटियों का उत्पादन रहा. वर्ष 2021-22 में कुल्लू खंड में 13 लाख 6 हजार 750 पेटी, नग्गर खंड में 20 लाख 82 हजार 900 पेटी, बंजार में 8 लाख 37 हजार 50 पेटी, आनी में 8 लाख 82 हजार पेटी और निरंमड खंड में 5 लाख 89 हजार 750 सेब की पेटियों का उत्पादन हुआ. वर्ष 2022-23 में कुल्लू खंड में 17 लाख 98 हजार 778 पेटी, नग्गर में 24 लाख 81 हजार 660 पेटी, बंजार में 10 लाख 49 हजार 700 पेटी, आनी में 10 लाख 2 हजार 500 पेटी व निरमंड खंड में 9 लाख 22 हजार 500 सेब की पेटियों का उत्पादन किया गया.

एपीएमसी कुल्लू व लाहौल स्पीति के सचिव शगुन सूद ने बताया कि जिला कुल्लू की फल सब्जी मंडी में अब सेब पहुंच रहा है. हर जगह किलो के हिसाब से ही सेब की खरीदी की जा रही है. बाहरी राज्यों से व्यापारी भी विभिन्न मंडियों में पहुंच रहे हैं. दिल्ली सहित अन्य मंडियों में अभी सेब की फसल भेजी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Apple Season: टेलीस्कोपिक और यूनिवर्सल कार्टन में अंतर, आढ़ती और बागवानों की आखिर क्या है मांग?

Last Updated : Aug 3, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.