ETV Bharat / state

कुल्लू घाटी में 'सफेद आफत' से पसरा अंधेरा, राशन-पानी की किल्लत से जूझ रहे दर्जनों गांव - बर्फबारी

2600 की आबादी वाले गांव के लोगों को राशन व पानी की किल्लत

मलाणा गांव में बर्फबारी.
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 1:08 PM IST

कुल्लू: बारिश और बर्फबारी के बाद कुल्लू में मौसम तो साफ हो गया, लेकिन लोगों को अभी परेशानियों से निजात नहीं मिल पाई है. कुल्लू घाटी के मलाणा में चार फुट बर्फबारी हुई है, जिसके कारण लोगों के घर बर्फ की मोटी चादर से ढक गए. करीब 2600 की आबादी वाले इस गांव के लोगों को राशन व पानी के किल्लत से जूझना पड़ रहा है.

मलाणा गांव में बर्फबारी.
undefined

आपको बता दें कि मलाणा के साथ-साथ मणिकर्ण घाटी के कई गांव बर्फ में कैद हो गए हैं. मलाणा गांव में पिछले 3 दिनों से बिजली गुल हो गई है. इसके साथ-साथ पुंथल पंचायत के कई गांव में पोल टूट जाने से बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई है. ऐसा ही हाल कसोल पंचायत का भी है. वहीं, गड़सा घाटी के गांव हवाई, शियाह, नीणू, आशणी आदि में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी है.

मलाणा गांव में बर्फबारी.
मलाणा गांव में बर्फबारी.
undefined

गौर रहे कि मणिकर्ण घाटी में 3 दिनों बाद फागली उत्सव शुरू होने वाला है. घाटी के गांव में मेहमानबाजी का दौर चलता है. ऐसे में यहां के ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से जल्द से जल्द बिजली लाइनों को दुरुस्त करने की मांग की है. वहीं, बिजली न होने से लोगों का संपर्क भी एक-दूसरे से कट गया है. मोबाइल फोन बंद पड़े हुए हैं. भारी बर्फबारी के कारण ग्रामीण बस रूट भी बाधित हो गए हैं.

कुल्लू: बारिश और बर्फबारी के बाद कुल्लू में मौसम तो साफ हो गया, लेकिन लोगों को अभी परेशानियों से निजात नहीं मिल पाई है. कुल्लू घाटी के मलाणा में चार फुट बर्फबारी हुई है, जिसके कारण लोगों के घर बर्फ की मोटी चादर से ढक गए. करीब 2600 की आबादी वाले इस गांव के लोगों को राशन व पानी के किल्लत से जूझना पड़ रहा है.

मलाणा गांव में बर्फबारी.
undefined

आपको बता दें कि मलाणा के साथ-साथ मणिकर्ण घाटी के कई गांव बर्फ में कैद हो गए हैं. मलाणा गांव में पिछले 3 दिनों से बिजली गुल हो गई है. इसके साथ-साथ पुंथल पंचायत के कई गांव में पोल टूट जाने से बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई है. ऐसा ही हाल कसोल पंचायत का भी है. वहीं, गड़सा घाटी के गांव हवाई, शियाह, नीणू, आशणी आदि में बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी है.

मलाणा गांव में बर्फबारी.
मलाणा गांव में बर्फबारी.
undefined

गौर रहे कि मणिकर्ण घाटी में 3 दिनों बाद फागली उत्सव शुरू होने वाला है. घाटी के गांव में मेहमानबाजी का दौर चलता है. ऐसे में यहां के ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से जल्द से जल्द बिजली लाइनों को दुरुस्त करने की मांग की है. वहीं, बिजली न होने से लोगों का संपर्क भी एक-दूसरे से कट गया है. मोबाइल फोन बंद पड़े हुए हैं. भारी बर्फबारी के कारण ग्रामीण बस रूट भी बाधित हो गए हैं.

अभी भी भारी बर्फ की चपेट में कुल्लू घाटी
मलाणा में बिजली, पानी गुल
कुल्लू
जिला कुल्लू में हालांकि मौसम साफ हो गया है, लेकिन जिला का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पुरातन गांव मलाणा चार फुट बर्फ में कैद हो गया है। मलाणा के घरों के बरामदे में बर्फ के ढेर लगे हुए हैं। मलाणा की 2600 के करीब आबादी बर्फ में कैद हो गई है। राशन की मलाणा में दिक्कत नहीं हैं, लेकिन पानी के लिए लोगों को प्राकृतिक स्रोत तक चार फुट बर्फ में जाना पड़ रहा है। बत्ती पूरी तरह से गुल हो गई है। मलाणा के साथ-साथ मणिकर्ण घाटी के कई गांव बर्फ में कैद हो गए हैं। मलाणा गांव में पिछले तीन दिनों से बत्ती गुल हो गई है। इसके साथ-साथ पुंथल पंचायत के गांवों में भी कई जगह पोल टूट जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इसके अलावा मणिकर्ण और कसोल पंचायत की हालत भी यूं ही है। वहीं, हवाई, शियाह, नीणू, आशणी आदि गड़सा घाटी के कई  गांवों में बर्फबारी की भेंट बिजली के पोल टूट गए हैं। ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से एक-दो दिनों के भीतर बिजली बहाली की मांग की है। गौर रहे कि मणिकर्ण घाटी में तीन दिनों बाद फागली उत्सव शुरू होने वाला है। घाटी के गांवों में मेहमानवाजी का दौर चलता है। ऐसे में यहां के ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से जल्द से जल्द बिजली लाइनों को दुरुस्त करने की मांग की है। वहीं, बिजली न होने से लोगों का संपर्क भी एक-दूसरे से कट गया है। मोबाइल फोन की बैटरी खत्म होने से फोन बंद पड़े हुए हैं। लिहाजा, मणिकर्ण, गड़सा, ऊझी और लगघाटी के कई गांवों में बत्ती गुल हो गई है। वहीं कई ग्रामीण बस रूट भी ठप हो गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.