ETV Bharat / state

झारखंड के गुमला से लापता महिला हिमाचल में मिली, ईटीवी भारत की मुहिम, सकुशल हो घर वापसी - Kullu

गुमला के करौंदी से लापता महिला हिमाचल में मिली. परिजनों को ईटीवी भारत के द्वारा पता चला कि पिछले छह महीने से गायब महिला जिंदा है और वह हिमाचल में है. उन्होंने बताया कि वो मानसिक रुप से थोड़ी कमजोर है.

गुमला से लापता महिला हिमाचल में मिली
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 4:41 PM IST

कुल्लू/गुमला(झारखंड): जिला मुख्यालय से सटे करौंदी के नायक टोली की रहने वाली फूलकुमारी पिछले 6 माह से लापता थी. उसके परिजन उसेकी काफी खोजबीन की मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया. लेकिन शुक्रवार 6 जुलाई को सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें महिला की तस्वीर को दिखाते हुए उसको हिमाचल प्रदेश के बंजार जिला के घीयागी की गांव में देखने की बात कही गई.

सकुशल पहुंचाने की मांग
जिसमें यह बताया गया था कि महिला गुमला जिला की रहने वाली है. सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने महिला के परिजनों का पता किया और उसके घर तक पहुंचा. फूलकुमारी की तस्वीरों को उनके परिजनों को जब दिखाया गया तो वे काफी खुश हो गए. ईटीवी भारत इस मुहिम पर जुट गई है कि इस महिला को उसके परिजनों तक सकुशल पहुंचा दिया जाए.

गुमला से लापता महिला हिमाचल में मिली. (वीडियो)
गुमला के करौंदी की है रहनेवाली
ईटीवी भारत जब महिला के घर पहुंचा तभी यह पता चला कि फूलकुमारी नाम की इस महिला का मायका गुमला के करौंदी में है और इसका ससुराल छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के कोनजोग नाम के गांव में है. इसके पति का नाम राजू नायक है और इसके 4 बच्चे हैं, जो ईंट भट्ठा में काम करते हैं. फूलकुमारी चार-पांच वर्ष पूर्व विक्षिप्त हो गई थी. जिसके कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और उसके बच्चों को अपने साथ वह ले गया था.

ये भी पढ़ें- फिर एक बार कर्ज लेगी जयराम सरकार, हिमाचल पर हो जाएगा इतना करोड़ कर्ज

पति छोड़ चुका है
फूलकुमारी के माता पिता का निधन पहले ही हो गया है. जब उसके पति ने उसे छोड़ दिया था तब वह अपने मायके में अपने भाई के घर में रहती थी. भाई रिक्शा चलाने का काम करता है. फूलकुमारी के मायकेवालों ने बताया कि चार-पांच वर्ष पूर्व वह विक्षिप्त हो गई थी. जिसके कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और उसके बच्चों को वह अपने साथ ले गया था.

खबर जानकर हुई खुशी

जिसके कारण फूलकुमारी कुछ ज्यादा ही विचलित हो गई थी. वह अपने मायके में ही रहती थी और गुमला शहर में घूम-घूम कर वह खाना खाती थी. बीच-बीच में कभी-कभी वह घर लौटती थी, लेकिन पिछले पांच-छह महीनों से वह लापता थी. उन्हें लगने लगा था कि फूलकुमारी अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन जब यह पता चला की फूलकुमारी हिमाचल प्रदेश में है, तब उन्हें काफी खुशी हुई.

'ईटीवी भारत के माध्यम से पता चला'

उन्होंने कहा कि वह इतने गरीब हैं कि हिमाचल प्रदेश जाकर फूलकुमारी को वापस नहीं ला सकते हैं. ऐसे में उन्होंने अपील किया है फूलकुमारी को उसके घर तक पहुंचा दिया जाए. वहीं फूलकुमारी के पड़ोसियों ने भी कहा कि वह पिछले 5 महीने से लापता थी. ईटीवी भारत के माध्यम से यह पता चला कि वह हिमाचल प्रदेश में है. ऐसे में हम अपील करते हैं कि फूलकुमारी को सकुशल उसके घर तक पहुंचा दिया जाए. क्योंकि हम सब रिक्शा चलाने वाले हैं और इतने पढ़े लिखे भी नहीं हैं कि हिमाचल प्रदेश जाकर उसे वापस ला सकें.

कुल्लू/गुमला(झारखंड): जिला मुख्यालय से सटे करौंदी के नायक टोली की रहने वाली फूलकुमारी पिछले 6 माह से लापता थी. उसके परिजन उसेकी काफी खोजबीन की मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया. लेकिन शुक्रवार 6 जुलाई को सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें महिला की तस्वीर को दिखाते हुए उसको हिमाचल प्रदेश के बंजार जिला के घीयागी की गांव में देखने की बात कही गई.

सकुशल पहुंचाने की मांग
जिसमें यह बताया गया था कि महिला गुमला जिला की रहने वाली है. सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने महिला के परिजनों का पता किया और उसके घर तक पहुंचा. फूलकुमारी की तस्वीरों को उनके परिजनों को जब दिखाया गया तो वे काफी खुश हो गए. ईटीवी भारत इस मुहिम पर जुट गई है कि इस महिला को उसके परिजनों तक सकुशल पहुंचा दिया जाए.

गुमला से लापता महिला हिमाचल में मिली. (वीडियो)
गुमला के करौंदी की है रहनेवालीईटीवी भारत जब महिला के घर पहुंचा तभी यह पता चला कि फूलकुमारी नाम की इस महिला का मायका गुमला के करौंदी में है और इसका ससुराल छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के कोनजोग नाम के गांव में है. इसके पति का नाम राजू नायक है और इसके 4 बच्चे हैं, जो ईंट भट्ठा में काम करते हैं. फूलकुमारी चार-पांच वर्ष पूर्व विक्षिप्त हो गई थी. जिसके कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और उसके बच्चों को अपने साथ वह ले गया था.

ये भी पढ़ें- फिर एक बार कर्ज लेगी जयराम सरकार, हिमाचल पर हो जाएगा इतना करोड़ कर्ज

पति छोड़ चुका है
फूलकुमारी के माता पिता का निधन पहले ही हो गया है. जब उसके पति ने उसे छोड़ दिया था तब वह अपने मायके में अपने भाई के घर में रहती थी. भाई रिक्शा चलाने का काम करता है. फूलकुमारी के मायकेवालों ने बताया कि चार-पांच वर्ष पूर्व वह विक्षिप्त हो गई थी. जिसके कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और उसके बच्चों को वह अपने साथ ले गया था.

खबर जानकर हुई खुशी

जिसके कारण फूलकुमारी कुछ ज्यादा ही विचलित हो गई थी. वह अपने मायके में ही रहती थी और गुमला शहर में घूम-घूम कर वह खाना खाती थी. बीच-बीच में कभी-कभी वह घर लौटती थी, लेकिन पिछले पांच-छह महीनों से वह लापता थी. उन्हें लगने लगा था कि फूलकुमारी अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन जब यह पता चला की फूलकुमारी हिमाचल प्रदेश में है, तब उन्हें काफी खुशी हुई.

'ईटीवी भारत के माध्यम से पता चला'

उन्होंने कहा कि वह इतने गरीब हैं कि हिमाचल प्रदेश जाकर फूलकुमारी को वापस नहीं ला सकते हैं. ऐसे में उन्होंने अपील किया है फूलकुमारी को उसके घर तक पहुंचा दिया जाए. वहीं फूलकुमारी के पड़ोसियों ने भी कहा कि वह पिछले 5 महीने से लापता थी. ईटीवी भारत के माध्यम से यह पता चला कि वह हिमाचल प्रदेश में है. ऐसे में हम अपील करते हैं कि फूलकुमारी को सकुशल उसके घर तक पहुंचा दिया जाए. क्योंकि हम सब रिक्शा चलाने वाले हैं और इतने पढ़े लिखे भी नहीं हैं कि हिमाचल प्रदेश जाकर उसे वापस ला सकें.

Intro:गुमला : जिला मुख्यालय से सटे करौंदी के नायक टोली की रहने वाली फूल कुमारी पिछले 6 माह से लापता थी । उसके परिजन उसे की काफी खोजबीन की मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया था । लेकिन आज सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें महिला की तस्वीर को दिखाते हुए उसको हिमाचल प्रदेश के बंजार जिला के घीयागी की गांव में देखने की बात कही गई थी जिसमें यह बताया गया था कि महिला गुमला जिला की रहने वाली है । सोशल मीडिया में तस्वीर वायरल होने के बाद ईटीवी भारत महिला के परिजनों का पता किया और उसके घर तक पहुंचा । फुलकुमारी की तस्वीरों को उनके परिजनों को जब दिखाया गया तो वे काफी खुश दिखे । ईटीवी भारत इस मुहिम पर जुट गई है कि इस महिला को उसके परिजनों सकुशल पहुंचा दिया जाए ।


Body:ईटीवी भारत जब महिला के घर पहुंचा तभी यह पता चला कि फूल कुमारी नामक इस महिला का मायका गुमला के करौंदी में है । और इसका ससुराल छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले के कोनजोग नामक गांव में है । इसके पति का नाम राजू नायक है और इसके 4 बच्चे हैं जो ईट भट्ठों में काम करते हैं । फुलकुमारी चार-पांच वर्ष पूर्व विक्षिप्त हो गई थी । जिसके कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया था । और उसके बच्चों को अपने साथ वह ले गया था ।


Conclusion:फुल कुमारी के माता पिता का निधन पहले ही हो गया है । जब उसके पति ने उसे छोड़ दिया था तब वह अपने मायके में अपने भाई के घर में रहती थी ।भाई रिक्शा चलाने का काम करता है फुल कुमारी के मायके वालों ने बताया कि चार-पांच वर्ष पूर्व वह विक्षिप्त हो गई थी । जिसके कारण उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और उसके बच्चों को वह अपने साथ ले गया था । जिसके कारण फुल कुमारी कुछ ज्यादा ही विचलित हो गई थी । वह अपने मायके में ही रहती थी गुमला शहर में घूम घूम कर वह खाना खाती थी। बीच-बीच में कभी-कभी वह घर लौटती थी लेकिन पिछले पांच-छह महीनों से वह लापता हो गई थी । उन्हें लगने लगा था कि फुलकुमारी अब इस दुनिया में नहीं है ।।लेकिन आज जब यह पता चला की फुल कुमारी हिमाचल प्रदेश में है तब उन्हें काफी खुशी हुई ।उन्होंने कहा कि वह इतने गरीब हैं कि हिमाचल प्रदेश जाकर फुलकुमारी को वापस नहीं ला सकते हैं । ऐसे में उन्होंने अपील किया है फूल कुमारी को उसके घर तक पहुंचा दिया जाए । वहीं फुल कुमारी के पड़ोसियों ने भी कहा कि वह पिछले 5 महीने से लापता थी । आज ईटीवी भारत के माध्यम से यह पता चला कि वह हिमाचल प्रदेश में है । ऐसे में हम अपील करते हैं कि फूल कुमारी को सकुशल उसके घर तक पहुंचा दिया जाए । क्योंकि हम सब रिक्शा चलाने वाले हैं और इतने पढ़े लिखे भी नहीं है कि हिमाचल प्रदेश आकर उसे वापस ला सके ।
बाईट : 1_गुड़िया देवी ( परिजन ,गुमला)
बाईट :2_गोपाल नायक ( पड़ोसी ,गुमला)
नॉट : पड़ोसी का मोबाईल नम्बर 9162372146
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.