ETV Bharat / state

जयराम सरकार ने तीन सालों में अर्जित की शानदार उपलब्धियां: गोविंद ठाकुर - jairam govt

जयराम सरकार के तीन साल पूरा होने पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली से प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. शिमला के पीटरहॉफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी टंडन संबोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 4:19 PM IST

कुल्लू: प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार रविवार को अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. कोरोना काल के चलते सरकार तीन साल पूरा होने का जश्न बड़े स्तर पर नहीं मनाएगी.

'जयराम सरकार ने हासिल की शानदार उपलब्धियां'

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि तीन सालों में जयराम सरकार ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं. कोविड-19 संकट को लगभग एक साल हो रहा है, इसके बावजूद विकास के आंकड़े लोगों की आकांक्षाओं से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा जब तीन साल पहले एक पीढ़ी का बदलाव शासन में आया तो स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आशीर्वाद देने के लिए शपथ समारोह में शिमला आए थे.

वीडियो

'वर्चुअली होगा तीन साल का कार्यक्रम'

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना के चलते तीन साल का जश्न बड़े स्तर पर नहीं, बल्कि सांकेतिक तौर पर वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली से प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे, वहीं शिमला के पीटरहॉफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी टंडन संबोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में एलईडी स्क्रीन लोगों की सुविधा के लिए लगाई जा रही हैं. लोग इस कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिग को विशेष लिंक के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी देख सकेंगे.

'बुजुर्गों की बढ़ाई पेंशन'

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में बुजुर्गों को सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने की आयु को 80 साल से घटाकर 70 साल किया गया. जिससे प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को लाभ पहुंचा. राज्य में 5.69 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है. जिसपर सालाना 428 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं. विध्वाओं व विकलांगजनों की पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह किया गया है.

कुल्लू: प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार रविवार को अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. कोरोना काल के चलते सरकार तीन साल पूरा होने का जश्न बड़े स्तर पर नहीं मनाएगी.

'जयराम सरकार ने हासिल की शानदार उपलब्धियां'

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि तीन सालों में जयराम सरकार ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं. कोविड-19 संकट को लगभग एक साल हो रहा है, इसके बावजूद विकास के आंकड़े लोगों की आकांक्षाओं से कम नहीं हैं. उन्होंने कहा जब तीन साल पहले एक पीढ़ी का बदलाव शासन में आया तो स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आशीर्वाद देने के लिए शपथ समारोह में शिमला आए थे.

वीडियो

'वर्चुअली होगा तीन साल का कार्यक्रम'

गोविंद ठाकुर ने कहा कि कोरोना के चलते तीन साल का जश्न बड़े स्तर पर नहीं, बल्कि सांकेतिक तौर पर वर्चुअली आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली से प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे, वहीं शिमला के पीटरहॉफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, प्रभारी अविनाश राय खन्ना व सह प्रभारी टंडन संबोधित करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में एलईडी स्क्रीन लोगों की सुविधा के लिए लगाई जा रही हैं. लोग इस कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिग को विशेष लिंक के माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी देख सकेंगे.

'बुजुर्गों की बढ़ाई पेंशन'

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में बुजुर्गों को सम्मान प्रदान करने का निर्णय लिया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने की आयु को 80 साल से घटाकर 70 साल किया गया. जिससे प्रदेश के लाखों बुजुर्गों को लाभ पहुंचा. राज्य में 5.69 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है. जिसपर सालाना 428 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं. विध्वाओं व विकलांगजनों की पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.