कुल्लू: वन, परिवहन व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू वासियों से 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे केवल 9 मिनट के लिए अपने घरों की सभी लाईटें बंद करके दीपक, मोबाईल या मोमबती जलाकर अपने ईष्ट या आदिशक्ति का आह्वान कर एकजुटता दिखाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस संबंध में देश के लोगों से अपील का सम्मान करने का आग्रह किया है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री की भावना का सम्मान करते हुए घरों से बाहर न निकलें. अपने घर में, बालकनी में, छत पर दीपक जलाकर अथवा अन्य तरीकों से रोशनी करें. इस दौरान घर से बाहर नहीं निकले और न ही एक जगह पर इक्कठे हों. घरों में भी सोशल डिस्टेन्सिग का पूरा-पूरा ख्याल रखें. बार-बार साबुन से 20 सैकंड तक हाथ धोना संक्रमण से बचने का कारगर उपाय है. अपनी और अपने परिवार की सभी लोग सुरक्षा करने में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.