ETV Bharat / state

कुल्लू में प्रभावित होंगे निर्माण कार्य, सरकारी सीमेंट का स्टॉक खत्म, खाली हाथ लौटे ठेकेदार - Himachal hindi news

कुल्लू जिले में सरकारी सीमेंट का स्टॉक अब खत्म हो गया (Government cement stock finished in Kullu) है. इस कारण सरकारी विकास कार्य भी प्रभावित होने लगे हैं. ठेकेदारों को सीमेंट नहीं मिलने से उन्होंने विभाग से बाहर से सीमेंट खरीदने की अनुमति मांगी है. दरअसल हिमाचल में अंबुजा और एसीसी सीमेंट प्लांट के बंद होने के चलते ये स्थिति पैदा हुई है.

कुल्लू में सरकारी सीमेंट का स्टॉक खत्म
कुल्लू में सरकारी सीमेंट का स्टॉक खत्म
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 6:00 PM IST

कुल्लू: हिमाचल में अंबुजा और एसीसी सीमेंट प्लांट के बंद होने के साथ ही जिला कुल्लू में सरकारी सीमेंट का स्टॉक खत्म हो गया (Government cement stock finished in Kullu) है. इस कारण सरकारी विकास कार्य भी प्रभावित होने लगे हैं. ठेकेदारों को सीमेंट नहीं मिलने से उन्होंने विभाग से बाहर से सीमेंट खरीदने की अनुमति मांगी है. जिला में सरकारी के साथ निजी क्षेत्र में भी लोगों को भवन और अन्य निर्माण की चिंता सताने लगी है.

जिला कुल्लू में कई सरकारी भवनों के साथ पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं, पंचायतों में भी विकासात्मक कामकाज पूरी तरह से ठप हो गए हैं. जिला कुल्लू में हर हफ्ते 3500 से 4000 सीमेंट बैग की जरूरत पड़ती है और इस बार भी कुल्लू सिविल सप्लाई ने आठ गाड़ियों की डिमांड भेजी थी, लेकिन ऐन मौके पर कंपनियों ने उत्पादन बंद कर दिया. जिला कुल्लू में सिविल सप्लाई के पास एसीसी सीमेंट की ही सप्लाई होती है. जिले में दो दिन के भीतर की सरकारी सीमेंट की सप्लाई न होने से हाहाकार मच गया है. (Government cement stock in Kullu).

जिला कुल्लू से हर सोमवार को 10 से 15 गाड़ियों की डिमांड एसीसी सीमेंट के पास जाती है. इस सीमेंट को लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ पंचायतों को भी दिया जाता है. लेकिन कुल्लू में सिविल सप्लाई के पास बचा 400 से 500 सीमेंट बैग का स्टॉक पहले दिन ही खत्म हो गया है. शनिवार को भी सरकारी ठेकेदारों को खाली हाथ वापस जाना पड़ा. इसके बाद ठेकेदार लोक निर्माण कुल्लू के अधिशाषी अभियंता के पास गए और उन्होंने विभाग से बाहर से सीमेंट खरीदने की अनुमति मांगी है.

पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता विनय हाजरी ने कहा कि सरकारी सिविल सप्लाई में ठेकेदारों को सीमेंट नहीं मिल रहा है. अगर यह समस्या लंबे समय तक रही तो सरकारी निर्माण कार्य प्रभावित होंगे. वहीं, सिविल सप्लाई कुल्लू के प्रभारी दौलत सिंह ने कहा कि आठ गाड़ियों की डिमांड भेजी गई थी. अब प्लांट के बंद होने से सप्लाई नहीं आ रही है. जिसके चलते सिविल सप्लाई का स्टोर खाली हो गया है.(Government Construction works affected in Kullu).

ये भी पढ़ें: अंबुजा और ACC को सुक्खू सरकार का झटका, अल्ट्राटेक को दिए सीमेंट के सरकारी ऑर्डर

कुल्लू: हिमाचल में अंबुजा और एसीसी सीमेंट प्लांट के बंद होने के साथ ही जिला कुल्लू में सरकारी सीमेंट का स्टॉक खत्म हो गया (Government cement stock finished in Kullu) है. इस कारण सरकारी विकास कार्य भी प्रभावित होने लगे हैं. ठेकेदारों को सीमेंट नहीं मिलने से उन्होंने विभाग से बाहर से सीमेंट खरीदने की अनुमति मांगी है. जिला में सरकारी के साथ निजी क्षेत्र में भी लोगों को भवन और अन्य निर्माण की चिंता सताने लगी है.

जिला कुल्लू में कई सरकारी भवनों के साथ पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं, पंचायतों में भी विकासात्मक कामकाज पूरी तरह से ठप हो गए हैं. जिला कुल्लू में हर हफ्ते 3500 से 4000 सीमेंट बैग की जरूरत पड़ती है और इस बार भी कुल्लू सिविल सप्लाई ने आठ गाड़ियों की डिमांड भेजी थी, लेकिन ऐन मौके पर कंपनियों ने उत्पादन बंद कर दिया. जिला कुल्लू में सिविल सप्लाई के पास एसीसी सीमेंट की ही सप्लाई होती है. जिले में दो दिन के भीतर की सरकारी सीमेंट की सप्लाई न होने से हाहाकार मच गया है. (Government cement stock in Kullu).

जिला कुल्लू से हर सोमवार को 10 से 15 गाड़ियों की डिमांड एसीसी सीमेंट के पास जाती है. इस सीमेंट को लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ पंचायतों को भी दिया जाता है. लेकिन कुल्लू में सिविल सप्लाई के पास बचा 400 से 500 सीमेंट बैग का स्टॉक पहले दिन ही खत्म हो गया है. शनिवार को भी सरकारी ठेकेदारों को खाली हाथ वापस जाना पड़ा. इसके बाद ठेकेदार लोक निर्माण कुल्लू के अधिशाषी अभियंता के पास गए और उन्होंने विभाग से बाहर से सीमेंट खरीदने की अनुमति मांगी है.

पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता विनय हाजरी ने कहा कि सरकारी सिविल सप्लाई में ठेकेदारों को सीमेंट नहीं मिल रहा है. अगर यह समस्या लंबे समय तक रही तो सरकारी निर्माण कार्य प्रभावित होंगे. वहीं, सिविल सप्लाई कुल्लू के प्रभारी दौलत सिंह ने कहा कि आठ गाड़ियों की डिमांड भेजी गई थी. अब प्लांट के बंद होने से सप्लाई नहीं आ रही है. जिसके चलते सिविल सप्लाई का स्टोर खाली हो गया है.(Government Construction works affected in Kullu).

ये भी पढ़ें: अंबुजा और ACC को सुक्खू सरकार का झटका, अल्ट्राटेक को दिए सीमेंट के सरकारी ऑर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.