कुल्लू: नग्गर के बागवान गंगाधर शर्मा ने सेब की पिंक लेडी वैरायटी की फसल तैयार की है, जो आउट सीजन (out season) यानी कि नवंबर से दिसंबर में तैयार होगी. पिंक लेडी वैरायटी के सेब की खास बात यह है कि यह नवंबर और दिसंबर में होने से काफी ऊंचे दामों पर बिकता है, जिससे काश्तकारों को काफी अच्छा लाभ मिलता है. दिल्ली मंडी में 250 से 300 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिकता है. (apple crop in naggar) (Pink Lady Variety of Apple)
दरअसल, कुल्लू जिले में भी अब नवंबर माह में सेब की फसल तैयार होगी. नवंबर माह में सेब की फसल तैयार होने से अब बागवानों को भी आर्थिक से लाभ मिलेगा. इससे पूर्व प्रदेश में ग्रेनी स्मिथ वैरायटी थी, जिसका सेब देरी से तैयार होता था. अब देरी से तैयार होने वाली वैरायटी पिंक लेडी भी कुल्लू जिला के नग्गर में तैयार हो गया है. नग्गर के बागवान गंगाधर शर्मा ने यह वैरायटी पहली बार तैयार की है. (Pink Lady Apple in himachal)
बागवान गंगाधर ने बताया कि तीन साल पहले पिंक लेडी वैरायटी न्यूजीलैंड का साइन बुड बैरायटी सेब का पौधा मंगाया था, जिसका उन्होंने रेड डिलिशियस के पौधे में ग्राफ्ट लगाया और अब तीन साल के बाद फल देना शुरू किया है. हालांकि, शुरुआत में बहुत ही कम सेब तैयार हुआ है लेकिन अब इसकी डिमांड बढ़ने की उम्मीद है.
रेड डिलिशियस के पौधे में इसको तैयार किया गया है. नवंबर माह तक सेब की कोई भी वैरायटी नहीं रहती थी. बागवान ने बताया कि यह वैरायटी बागवानों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है. धीरे-धीरे अब इस नई वैरायटी के सेब की डिमांड बढ़ने लगी है. (apple production in himachal)
पढ़ें- अब सर्दियों में भी पशुओं को मिलेगा हरा चारा, कृषि वैज्ञानिकों ने दी ये सलाह
250 से 300 रुपये किलो बिक रहा सेब: ग्रेनी स्मिथ के बाद अब पिंक लेडी वैरायटी का सेब तैयार हो चुका है. हालांकि अभी यह ट्रायल के तौर पर तैयार किया गया है. एक पेड़ में दो वैरायटी तैयार की गई है. एक ओर ग्रीन स्मिथ और दूसरी ओर पिंक लेडी का सेब तैयार किया गया है. इस समय दिल्ली की मंडी में 250 से लेकर 300 रुपये प्रति किलो यह सेब बिक रहा है.
इन देशों का सेब पहुंच चुका है हिमाचल: राज्य में मौजूदा समय में यूएसए, यूके, इजरायल, रूस, चीन, कीनिया, अर्जेंटीना, ग्रीक, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, ट्यूनीशिया, जापान, इटली, ईरान, पोलैंड, डेनमार्क, फ्रांस आदि देशों से लाई गई सेब की सैकड़ों किस्में उग रही हैं.
ये भी पढ़ें: बागवानों के लिए खुशखबरी: सेब ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ड्रोन, किन्नौर में ट्रायल रहा सफल