कुल्लू: जीएडी ने जनजातीय क्षेत्रों के लिए दो दिन की उड़ानों की तारिख निर्धारित की है. ये सभी उड़ानें मौसम पर निर्भर रहेंगी.
पहली उड़ान रविवार को भुंतर से किलाड़ और किलाड़ से चंबा के लिए होगी, जबकि दूसरी उड़ान चंबा से अजोग और चंबा के बीच होगी. तीसरी उड़ान रविवार को ही चंबा से किलाड़ के लिए प्रस्तावित है. किलाड़ से इसी दिन हेलीकॉप्टर भुंतर रवाना होगा.
एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि लाहौल के लिए हेलीकॉप्टर 18 फरवरी को पहली हवाई सेवा भुंतर से उदयपुर और वापस भुंतर के लिए निर्धारित है. दूसरी उड़ान भुंतर से स्तींगरी के लिए होगी और फिर वापस भुंतर आएगी. तीसरी और अंतिम उड़ान भुंतर से तिंदी और बारिंग हेलीपैड के लिए संयुक्त रूप से होगी.
जीएडी ने हेलीकॉप्टर उड़ान शेड्यूल किया जारी, 2 दिन में होंगी 6 फ्लाइट्स - जीएडी
जनजातीय क्षेत्रों के लिए दो दिन की उड़ानों की तारिख निर्धारित की गई है. ये सभी उड़ानें मौसम पर निर्भर रहेंगी.
कुल्लू: जीएडी ने जनजातीय क्षेत्रों के लिए दो दिन की उड़ानों की तारिख निर्धारित की है. ये सभी उड़ानें मौसम पर निर्भर रहेंगी.
पहली उड़ान रविवार को भुंतर से किलाड़ और किलाड़ से चंबा के लिए होगी, जबकि दूसरी उड़ान चंबा से अजोग और चंबा के बीच होगी. तीसरी उड़ान रविवार को ही चंबा से किलाड़ के लिए प्रस्तावित है. किलाड़ से इसी दिन हेलीकॉप्टर भुंतर रवाना होगा.
एसडीएम सुभाष गौतम ने बताया कि लाहौल के लिए हेलीकॉप्टर 18 फरवरी को पहली हवाई सेवा भुंतर से उदयपुर और वापस भुंतर के लिए निर्धारित है. दूसरी उड़ान भुंतर से स्तींगरी के लिए होगी और फिर वापस भुंतर आएगी. तीसरी और अंतिम उड़ान भुंतर से तिंदी और बारिंग हेलीपैड के लिए संयुक्त रूप से होगी.