कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली घाटी में इस बार सर्दियां लम्बी होने का अंदेशा जताया जा रहा है. मनाली की आस पासकी उंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद अब घाटी में सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. मौसम के बदले इस मिजाज से घाटी के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है और लोग सुबह शाम गर्म कपड़े, बुखारी व हीटर का प्रयोग कर रहे हैं.
अक्टूबर के महीने में मनाली की आस पास की ऊंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी का असर मनाली के पर्यटन कारोबार पर भी दिखने लगा है. बीते दिनों हुई ताजा बर्फबारी के बाद मनाली में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है. बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि इस बार की बर्फबारी से सर्दियों का पर्यटन सीजन अच्छा रहेगा.
कारोबारियों का कहना है कि मनाली में बर्फबारी होने के साथ ही पर्यटकों ने मनाली का रूख करना शूरू कर दिया है, जिससे घाटी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है. पर्यटक यहां आकर खूब मस्ती कर रहे हैं.