ETV Bharat / state

रोहतांग दर्रा हुआ बहाल लेकिन खतरा बरकरार, तापमान माइनस में जाने से बढ़ी लोगों की परेशानी - रोहतांग दर्रे पर वाहन

वाहनों चालकों को रोहतांग दर्रे पर वाहनों को काफी सावधानी पूर्वक चलाना पड़ रहा है जरा सी गलती होने पर वाहन चालकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है.

रोहतांग दर्रा हुआ बहाल लेकिन खतरा बरकरार
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 2:59 PM IST

मनाली: विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा बेशक बीआरओ के द्वारा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन अभी भी इस मार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है.

दर्रे और घाटी में तापमान माइन्स में होने से पानी का सड़कों पर जमने का सिलसिला भी लगातार जारी है. जिसे सुबह और शाम के समय रोहतांग दर्रे में सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. सड़क पर जम चुका पानी हादसे को न्यौता दे रहा है. वाहनों चालकों को दर्रे पर वाहनों को काफी सावधानी पूर्वक चलाना पड़ रहा है जरा सी गलती होने पर वाहन चालकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है. जिला लाहौल स्पीति में तापमान माइनस में जाने से लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान माइनस में जाने से नदी व झीलों के जमने का सिलसिला शुरू हो गया है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह शाम तापमान में आ रही गिरावट से इस मार्ग पर अब सफर करना खतरे से खाली नहीं है और सड़क पर पानी भी जमना शुरू हो गया है. जिससे कई स्थानों पर वाहन चलाना काफी खतरनाक है. उनका कहाना है कि सुबह शाम तापमान में आ रही गिरावट से घाटी में काफी ठंड हो गई है और अब गाड़ियां चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला क्रूरता मामले च अब तक 24 गिरफ्तारियां, पुलिसे 3 आरोपी ओर किते गिरफ्तार

मनाली: विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा बेशक बीआरओ के द्वारा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है, लेकिन अभी भी इस मार्ग पर सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है.

दर्रे और घाटी में तापमान माइन्स में होने से पानी का सड़कों पर जमने का सिलसिला भी लगातार जारी है. जिसे सुबह और शाम के समय रोहतांग दर्रे में सफर करना किसी खतरे से खाली नहीं है. सड़क पर जम चुका पानी हादसे को न्यौता दे रहा है. वाहनों चालकों को दर्रे पर वाहनों को काफी सावधानी पूर्वक चलाना पड़ रहा है जरा सी गलती होने पर वाहन चालकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है. जिला लाहौल स्पीति में तापमान माइनस में जाने से लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. तापमान माइनस में जाने से नदी व झीलों के जमने का सिलसिला शुरू हो गया है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों की मानें तो सुबह शाम तापमान में आ रही गिरावट से इस मार्ग पर अब सफर करना खतरे से खाली नहीं है और सड़क पर पानी भी जमना शुरू हो गया है. जिससे कई स्थानों पर वाहन चलाना काफी खतरनाक है. उनका कहाना है कि सुबह शाम तापमान में आ रही गिरावट से घाटी में काफी ठंड हो गई है और अब गाड़ियां चलाना भी काफी मुश्किल हो गया है.

ये भी पढ़ें- बुजुर्ग महिला क्रूरता मामले च अब तक 24 गिरफ्तारियां, पुलिसे 3 आरोपी ओर किते गिरफ्तार

Intro:लोकेशन मनाली

रोहतांग दर्रा हुआ बहाल किन्तु खतरा बरकरार।

मनाली रोहतांग पर अब सफर करना हुआ खतरनाक ।

दर्रे पर पानी के जमने का सिलसिला हुआ आरम्भ ।

मार्ग पर पानी के जमने से बड़ी फिसलन।Body:एंकर:- विश्व विख्यात रोहतांग दर्रा बेशक बीआरओ के द्वारा वाहनों की आवालाही के लिए बहाल कर दिया गया है । लेकिन अभी भी इस मार्ग पर सफ़र करना किसी खरे से खाली नही है । दर्रे और घाटी में तापमान माईन्स में होने से पानी का सड़कों पर जमने का सिलसिला भी लगातार जारी है जिसे सुबह और शाम के समय रोहतांग दर्रे में सफ़र करना किसी खतरे से खाली नही है । सड़क पर जम चुका पानी हादसे को न्यौता दे रहा है । वाहनों चालकों को दर्रे पर वाहनों को काफी सावधानी पूर्वक चलाना पड़ रहा है हल्की सी गलती के कारण वाहन चालकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है। वंही दुसरी और बात करें यदि जिला लाहौल स्पीती की तो यंहा भी तापमान माईन्स में जाने से लोगों को खासी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है । तापमान माईन्स में जाने से नदी व झीलों के जमने का सिलसिला आरम्भ हो गया है । तापमान के माईन्स में जाने से लोगों को सुबह शाम गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है । राहतांग दर्रे पर सुबह शाम तापमान माईन्स में जाने से सड़क पर बहने वाला पानी भी लगातार जमना आरम्भ हो गया है जिससे सड़क पर काफी फिसलन हो गई है। ऐसे में अब अधिकतर वाहन चालक भी इस मार्ग पर सुबह शाम जाने से कतराने लगे हैं और ज्यादातर वाहन चालक दिन के समय ही इस मार्ग पर सफर करना बेहतर समझ रहे हैं ।वंही स्थानिय लोगों की माने तो सुबह शाम तापमान में आ रही गिरावट से इस मार्ग पर अब सफर करना किसी खतरे से खाली नही है और सड़क पर पानी भी जमना आरम्भ हो गया है जिससे कई स्थानों पर वाहन चलाना काफी खतरनाक हैं । उनका कहाना है कि सुबह शाम तापमान में आ रही गिरावट से घाटी में काफीं ठंड हो गई है और अब गाडियां चलाना भी काफी मुशकिल हो गया है।

बाइट:- मंनजीत,तेजा , स्थानिय निवासी ।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा, मनाली।

9418711004 , Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.