ETV Bharat / state

कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता, 111 किलो चरस मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है. पुलिस ने 111 किलो चरस मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस इस चेन से जुड़े सभी लोगों तक पहुंचने में कामयाब हो रही है. पकड़े गए आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है

kullu-police-arrested-fourth-accused-in-111-kg-charas-case
फोटो
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:05 AM IST

कुल्लूः हिमाचल में नशे की समस्या बढ़ती जा रही है. नशा तस्कर भारी संख्या में सक्रिया होते जा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस की ओर से पिछले दिनों बंजार में पकड़ी 111 किलो चरस मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया, इसमें पुलिस को रविवार को कामयाबी मिल गई. पुलिस ने चौथे (28 वर्षीय) आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

यह था पूरा मामला

गौर रहे कि पुलिस ने पिछले दिनों बंजार के घरटगाड़ और सजाहू क्षेत्र में छापा मार कर एक जगह से 111 किलो चरस बरामद की थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि घरटगाड़ के बड़े आरोपी चरस की एक बड़ी खेप सप्लाई करने वाले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने 4 डिग्री से कम तापमान मे 8 घंटे जंगल में घात लगाकर चरस के सप्लायर और चरस के डिलीवरी लेने वालों से करीब 111 किलो ग्राम चरस बरामद की.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 35 लाख रुपये

पकड़ी गई इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक थी. दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था. पकड़ा गए तीसरा आरोपी पहले भी 3 किलो चरस मामले का भी सप्लायर था. अब मामले में कुल 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस इस चेन से जुड़े सभी लोगों तक पहुंचने में कामयाब हो रही है. पकड़े गए आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. बंजार में नशे की बड़ी तस्करी मामले में हो रही गिरफ्तारी से कुल्लू पुलिस खूब वाहवाही लूट रही है.

कुल्लूः हिमाचल में नशे की समस्या बढ़ती जा रही है. नशा तस्कर भारी संख्या में सक्रिया होते जा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस की ओर से पिछले दिनों बंजार में पकड़ी 111 किलो चरस मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया, इसमें पुलिस को रविवार को कामयाबी मिल गई. पुलिस ने चौथे (28 वर्षीय) आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.

यह था पूरा मामला

गौर रहे कि पुलिस ने पिछले दिनों बंजार के घरटगाड़ और सजाहू क्षेत्र में छापा मार कर एक जगह से 111 किलो चरस बरामद की थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि घरटगाड़ के बड़े आरोपी चरस की एक बड़ी खेप सप्लाई करने वाले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने 4 डिग्री से कम तापमान मे 8 घंटे जंगल में घात लगाकर चरस के सप्लायर और चरस के डिलीवरी लेने वालों से करीब 111 किलो ग्राम चरस बरामद की.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 35 लाख रुपये

पकड़ी गई इस चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक थी. दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था. पकड़ा गए तीसरा आरोपी पहले भी 3 किलो चरस मामले का भी सप्लायर था. अब मामले में कुल 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

पकड़े गए आरोपी से पूछताछ

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस इस चेन से जुड़े सभी लोगों तक पहुंचने में कामयाब हो रही है. पकड़े गए आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है. बंजार में नशे की बड़ी तस्करी मामले में हो रही गिरफ्तारी से कुल्लू पुलिस खूब वाहवाही लूट रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.